नई दिल्ली/पटना: दिल्ली के कालकाजी इलाके में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बीते गुरुवार को पति ने पत्नी के साथ रहे युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति करण गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान दिनेश पासवान के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः 'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, कालकाजी इलाके के डबल स्टोरी इलाके में मृतक दिनेश बीते कई सालों से यहां रह रहा था. यहीं आरोपी करण की पत्नी दिनेश के पास आई थी और उसी के साथ रह रही थी. इसी बीच महिला का पति करण पहुंचा और पत्नी को ले जाने को लेकर करण और दिनेश के बीच कहासुनी हो गई.
यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि करण ने किचन से चाकू लेकर दिनेश पर हमला कर दिया. दिनेश लहूलुहान हो गया. उसके बाद दिनेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक दिनेश और आरोपी करण एक दूसरे को पहले से जानते थे. इसी वजह से दिनेश की बातचीत करण की पत्नी से होती थी. करण की पत्नी अपने पति के पास से दिनेश के पास गई थी. और वहीं रह रही थी. महिला के बच्चे भी हैं.