पटना: बिहार के पटना में दो विवाहित महिलाओं की संदिग्ध मौत हो गई है. पहली विवाहिता की मसौढ़ी प्रखंड के दहिभट्टा गांव की है. मौत की खबर मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन ससूराल पहुंचे. वहां पर उनलोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए युवती के पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस के डर से आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया है. वहीं दूसरी घटना के मुताबिक पुनपुन पीपरा के ब्रहमपुर गांव स्थित एक विवाहिता का शव बरामद किया है. मौके से उसके पति सहित अन्य ससुराल वाले फरार थे. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: पति ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर गला घोंटकर ले ली जान
मसौढ़ी में विवाहित महिला की मौत (Married woman Dies in Masaudhi) होने से परिजनों सहित पूरे गांव में चित्कार मचा हुआ है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहिभट्टा गांव की है. जहां एक विवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक महिला का पति मौके से फरार हो गया है. इधर पूरे मामले में मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद बढ़न बिंद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. इधर पुलिस की मानें तो महिला की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मृतक महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि महिला की मौत कैसे हुई.
यह भी पढ़ें: लोको पायलट पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, दो आरोपी फरार
दूसरी घटना का यह मामला पुनपुन में पीपरा के ब्रहमपुर गांव स्थित घर से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद (Married woman dies in Parsa Bazar) किया है. मौके से उसके पति सहित अन्य ससुराल वाले फरार थे. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार परसा बाजार थाना क्षेत्र निवासी रविन्द्र राय की पुत्री की शादी ब्रहमपुर गांव निवासी विपिन कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही साल बीते थे कि इधर मंगलवार की शाम सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है. जब वे उसके ससुराल पहुंचे तो उनकी पुत्री का शव संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था. उसके ससुराल वाले घर से फरार थे. पीपरा थाना के एसएचओ आरके पॉल ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा देर शाम तक कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में लगी है. पुलिस दोनों मामलों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद और लिखित आवेदन देने के बाद ही मामले की जांच में जुटेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP