पटना: प्रदेश में दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया गया. इसके लिए मानव श्रृंखला भी बनवाई गई. लेकिन दहेज के लिए हर रोज किसी ना किसी विवाहिता की हत्या हो रही है. ताजा मामला, पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल का है, जहां दहेज लोभियों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
मामला पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोर थाना क्षेत्र के पतौना गांव का है, यहां तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई. वहीं, उसके शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया गया. ससुराल वालों ने मायके पक्ष को उसके लापता होने की जानकारी दी. हत्याकांड के बारे में बताया जा रहा है कि महिला तीन दिन से गायब थी. मतलब साफ है कि हत्या भी तीन दिन पहले ही की गई है.
रविवार को मिला शव
रविवार दोपहर पुनपुन में मछली पकड़ने गये मछुआरों की नजर बहते हुए शव पर पड़ी. लिहाजा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त प्रतिमा के रूप में की.
प्रतिमा के पिता अमरीका पासवान ने बताया कि बेटी प्रतिमा की शादी विगत सात वर्ष पूर्व यानी 2013 में बिल्ट पासवान के पुत्र इंदल पासवान के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि दो वर्षों तक दोनों के बीच रिश्ता ठीक रहा. लेकिन बाद में इंदल पैसों की डिमांड करने लगा. इसके चलते वो प्रतिमा के साथ मारपीट भी करता था. एक बार ग्रामीणों की मदद से पंचायत में दहेज का मामला सॉल्व करा लिया गया था.
चार के खिलाफ एफआईआर
अमरीका पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बेटी प्रतिमा दो दिन से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली. आज उसका शव बरामद किया गया है. अमरीका ने बताया कि उसने चार के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखवाई है.
थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि मृतका के पिता अमरीका पासवान ने थाना में पति सहित चार लोगों पर बेटी प्रतिमा की दहेज के लिये हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सास को छोड़कर सभी लोग फरार है. सास को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.