ETV Bharat / state

पाबंदी के बावजूद देवरिया पंचायत में 'मुखिया पति' ने किया ग्राम सभा की बैठक का संचालन, भड़के ग्रामीण - Hungama During Gram Sabha Meeting in Deoria

मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत की ग्राम सभा के बैठक में नवनिर्वाचित मुखिया रेणु देवी की अनुपस्थिति में मुखिया पति ओमप्रकाश ने पूरे ग्राम सभा का संचालन किया. इसको लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया. ज्ञात हो कि बिहार पंचायती राज विभाग की ओर से महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बदले प्रतिनिधि या रिश्तेदारों के बैठक संचालन पर रोक है. पढ़ें पूरी खबर.

देवरिया पंचायत में ग्राम सभा
देवरिया पंचायत में ग्राम सभा
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:31 PM IST

पटनाः बिहार में हाल में संपन्न बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद सभी स्तरों पर नई कमिटी ने काम संभाल लिया है. कई जगहों महिलाएं चुनाव जीती हैं. इसके बाद भी पति स्वंय बैठकों में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत ग्राम सभा की बैठक में हंगामा (Hungama During Gram Sabha Meeting in Deoria ) हुआ. हंगामे का कारण मुखिया के बदले उनके पति बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मुखिया की अनुपस्थिति में मुखिया पति के नेतृत्व में बैठक करने पर लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों के विरोध के बाद भी बैठक जारी रहा. इस दौरान कई योजनाओं के लिए लाभुकों का अनुमोदन किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

ज्ञात हो कि बिहार पंचायती राज विभाग के आदेश पर गांव-गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव की ओर से महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बदले प्रतिनिधि या रिश्तेदारों के बैठक संचालन पर रोक लगायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के देवरिया पंचायत की बैठक कृषि परामर्श केंद्र में आयोजित किया गया. ग्राम सभा बैठक के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया रेणु देवी अनुपस्थिति थीं. उनके बदले मुखिया पति ओमप्रकाश ने पूरे ग्राम सभा का संचालन किया. इसको लेकर गांव के कई लोगों ने मौके पर विरोध किया.

ये भी पढ़ें- CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

हसनपुरा गांव के रामजनम सिंह समेत कई लोगों ने इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. ग्राम सभा में बगैर सूचना के मुखिया की अनुपस्थिति से लोगों में गुस्सा दिखा. इस दौरान ग्राम सभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों की सूची का अनुमोदन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में हाल में संपन्न बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बाद सभी स्तरों पर नई कमिटी ने काम संभाल लिया है. कई जगहों महिलाएं चुनाव जीती हैं. इसके बाद भी पति स्वंय बैठकों में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के देवरिया पंचायत ग्राम सभा की बैठक में हंगामा (Hungama During Gram Sabha Meeting in Deoria ) हुआ. हंगामे का कारण मुखिया के बदले उनके पति बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मुखिया की अनुपस्थिति में मुखिया पति के नेतृत्व में बैठक करने पर लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों के विरोध के बाद भी बैठक जारी रहा. इस दौरान कई योजनाओं के लिए लाभुकों का अनुमोदन किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

ज्ञात हो कि बिहार पंचायती राज विभाग के आदेश पर गांव-गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव की ओर से महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बदले प्रतिनिधि या रिश्तेदारों के बैठक संचालन पर रोक लगायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के देवरिया पंचायत की बैठक कृषि परामर्श केंद्र में आयोजित किया गया. ग्राम सभा बैठक के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया रेणु देवी अनुपस्थिति थीं. उनके बदले मुखिया पति ओमप्रकाश ने पूरे ग्राम सभा का संचालन किया. इसको लेकर गांव के कई लोगों ने मौके पर विरोध किया.

ये भी पढ़ें- CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

हसनपुरा गांव के रामजनम सिंह समेत कई लोगों ने इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. ग्राम सभा में बगैर सूचना के मुखिया की अनुपस्थिति से लोगों में गुस्सा दिखा. इस दौरान ग्राम सभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों की सूची का अनुमोदन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.