पटना: बिहार में पटना-गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन (Nadwan Railway Station) पर सैकड़ों की संख्या में साइकिल को जंजीर से बांधकर मजदूर काम करने के लिए पटना निकल जाते हैं. रेलवे स्टेशन के आसपास के कई लोग गांव से मजदूरी करने के लिए मजदूर साइकिल से नदवां रेलवे स्टेशन तक आते हैं. उसके बाद ट्रेन पकड़कर पटना चले जाते हैं. वहां से काम करने के बाद वापस स्टेशन आकर फिर अपने साइकिल से घर चले जाते हैं. तब तक साइकिल प्लेटफॉर्म के पास चेन से बंधी रहती है.
रेलवे प्लेटफॉर्म पर साइकिल स्टैंड: इस मामले पर रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में हमें भी जानकारी मिली है कि नदवां रेलवे स्टेशन के पास कई साइकिलों को लगाया जाता है, जो बिल्कुल गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी लोगों को निर्देश दिया जाएगा कि यहां से साइकिल को हटाएं और कभी भी यहां इस तरह से साइकिलों को न लगाएं. जिससे किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो. जिससे मजबूर होकर पुलिस को एक्शन लेना पड़े.
साइकिल लगाना गैरकानूनी: जानकारी मिली है कि नदवां स्टेशन पर साइकिल स्टैंड बनाने की मजदूरों की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है. यहां पर रोजाना करीब 140 साइकिल लगाई जाती है. हालांकि जीआरपी रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि यह एक गैरकानूनी काम है. किसी भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप में स्टैंड की शक्ल देना गलत बात है. सभी लोगों को निर्देश दिया जाएगा कि ऐसा काम दोबारो न करें नहीं तो फिर उन सभी लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा नहीं तो फिर दंडित करने का भी प्रावधान है. जानकारी मिली है कि सुबह 10 बजे से साइकिलों में जंजीर लगाने की प्रक्रिया शुरू होकर करीब 11 बजे तक चलती है.
"यह बात आज मेरे संज्ञान में आई है. मैं नदवां स्टेशन मास्टर से बात करूंगा और इस बात की पुष्टि होने पर कल ही इस मामले पर एक्शन लूंगा. स्थानीय लोगों को इस तरीके से रेलवे प्लेटफॉर्म पर गैर कानूनी काम करने नहीं दे सकते"-मुकेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, तारेगना
ये भी पढ़ें- ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, पटना-गया रेलखंड पर कोरोना गाइडलाइन की यात्री उड़ा रहे धज्जियां