पटना: कोविड के बढ़ते संक्रमण और अधिक संख्या में संक्रमितों की मौत पर पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कोविड डेटिकेडेड अस्पताल नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों से जानकारी ली.
ऑक्सीजन की समस्या
वहीं, अस्पताल के अधीक्षक ने अस्पताल की कमियों को मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के सामने रखा. उन्होंने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की समस्या बतायी. जिसके कारण इलाज में बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ें- पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन
उच्च न्यायालय को देंगे रिपोर्ट
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने भी अस्पताल की स्थिति देख चुप्पी साधी ली. उन्होंने कहा वे अस्पताल की स्थिति और कमी सबका ब्यौरा उच्च न्यायालय के सामने रखेंगे.