पटना: बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ने राज्य भर में मानव कतार बनाई. बिहार में इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. वहीं, रालसोपा ने 'शिक्षा का अधिकार इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला का आयोजन किया.
इस मौके पर राजधानी के मिलर हाई स्कूल मैदान के बाहर मानव कतार लगाकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा. रालोसपा के नेता राजेश यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का मुद्दों के साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे. बिहार में अगली सरकार उसी की बनें, जो शिक्षा और रोजगार की बात कर रहे हैं. राज्य में लगातार अशिक्षा और बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो नौजवानों के लिए खतरनाक और बड़ा घातक है.
नहीं शामिल हुआ महागठबंधन
वहीं, महागठबंधन के नेताओं के शामिल न होने पर पार्टी के लोगों का मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. नेताओं का कहना है कि अगर महागठबंधन के तमाम दल इस मानव कतार में उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़े होते, तो इस कार्यक्रम को और मजबूती मिलती. लेकिन सभी दलों का अपना अपना कार्यक्रम है. हालांकि, पार्टी नेत्री मधुमंजिरी कहती है कि शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एकजुट है.