पटना (मसौढ़ी): किसान आंदोलन के समर्थन में राजद के प्रस्ताव पर महागठबंधन की मानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में बात करें तो मसौढ़ी अनुमंडल में स्टेट हाईवे और एनएच-83 पर खड़े नजर आए. जिसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा माले समेत सभी विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतर कर हजारों की संख्या में मानव श्रृंखला बना रहे हैं.
किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला
'कृषि कानून को समाप्त कराने और किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज सभी विपक्षी पार्टियां मानव श्रृंखला बना रहे हैं. आज राजद नेता तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार हमलोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया है. केंद्र सरकार जब तक यह कानून वापस नहीं लेता तब तक इसी तरह से आंदोलन जारी रहेगा.'- रेखा देवी, विधायक
यह भी पढ़ें - बाढ़: कृषि कानूनों के विरोध में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने बनाया मानव श्रृंखला
बिहार में भी कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन 'कृषि कानूनों' के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगी. जिसको लेकर मसौढ़ी में सैकड़ों की संख्या में सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर मानव श्रृंखला बना रहे है और तीनों कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है.