पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर हम पार्टी ने केन्द्र सरकार से बिहार के लिए कोरोना आर्थिक पैकेज की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के वित्त स्थिति को देखते हुये केन्द्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार को 1लाख करोड़ का कोरोना आर्थिक पैकेज दे.
'पटना डूब भी सकता है'
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केन्द्र से अनुरोध कर रहे है. बिहार की सभी जनता भी अनुरोध कर रही है. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के पलायन से बिहार की वित्त स्थिति गड़बड़ा गई है और बरसात आने को है. उन्होंने कहा कि पटना डूब भी सकता है.
'राज्य को स्पेशल पैकेज दे'
दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है. इसलिए हम प्रधानमंत्री से अनुरोध कर रहे है कि बिहार की चिंता करते हुए राज्य को स्पेशल पैकेज दे. जिस तरह से दुसरे राज्यों से लगातार मजदूर बिहार वापस आ रहे है. ऐसी स्थिति में उन्हें खानपान के साथ रोजगार सृजन करने का दावा कर रहे है, ऐसे यदि केन्द्र बिहार को मदद नहीं करता है, तो निश्चित ही बिहार के सामने आर्थिक संकट से जुझना पड़ेगा.