ETV Bharat / state

पटनाः नए साल के स्वागत के लिए होटलों में हैं खास इंतजाम, जानिए क्या है तैयारी - hotels ready for new year

होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि होटल में पटना वासियों के लिए धूम-धड़ाका और फुल एंटरटेनमेंट के साथ-साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

hotels ready for new year
नए साल के आगमन को तैयार होटल
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:16 PM IST

पटनाः नया साल सभी के लिए खास होता है और नए साल की शुरूआत लोग पुराने साल की अच्छी यादों के साथ खत्म करना चाहते हैं. लोगों का नया साल खास बने और पुराने वर्ष की अच्छी यादों के साथ खत्म हो. इसके लिए राजधानी पटना के कई होटलों में कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

बता दें कि 31 दिसंबर की शाम कई लोग नए साल को होटलों में धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसको लेकर होटलों ने 31 दिसंबर को खाने-पीने के साथ म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन कर रखा है.

Patna
होटल की तैयारी

कैंडल लाइट डिनर का आयोजन
राजधानी का लेमन ट्री होटल जो बिहार और झारखंड का इकलौता फाइव स्टार होटल है, उसने भी खास किस्म की तैयारी की है. होटल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नया साल लोगों के लिए खास हो इसके लिए उन्होंने अच्छी-खासी तैयारी की है. उन्होंने बताया कि उनके कबाब थिएटर और सिट्रस कैफे में कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया गया है. 31 दिसंबर की शाम काफी लजीज व्यंजन, इंडियन कॉन्टिनेंटल और चाइनीज सभी प्रकार के व्यंजन शामिल होंगे.

Patna
शानदार ढंग से सजाया गया होटल

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
इसके साथ ही सेलिब्रेशन के लिए टाइम क्राफ्ट कंपनी के साथ टाईअप किया गया है. उनके साथ होटल में इवेंट ऑर्गेनाइज किया जा रहा है जिसमें भारत का प्रसिद्ध रुद्राक्षा बैंड भी सम्मिलित हो रहा है. इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी. 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से रात के 12:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
परफॉर्मेंस देंगे कलाकारहोटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि होटल में पटना वासियों के लिए धूम-धड़ाका और फुल एंटरटेनमेंट के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई हैं. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की शाम उनके यहां बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकार परफॉर्मेंस देंगे. वहीं, वॉयस ऑफ इंडिया की पापिया गांगुली का परफॉर्मेंस भी होगा. इसके अलावा कोलकाता के ब्लूफर्स बैंड भी बुलाया गया है.
Patna
डिनर के लिए लगाए गए टेबल

अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज बुफे की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर बच्चों के लिए फन जोन का भी आयोजन किया गया है. उनकी कोशिश लोगों को 31 दिसंबर की रात फुल वॉल्यूम धमाल देने की है. उन्होंने बताया कि अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज बुफे की भी व्यवस्था की गई है. इसका रेट कपल के लिए 3999 और सिंगल के लिए 2499 है. वहीं, 5 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निःशुल्क है. उन्होंने बताया कि उनके यहां सेलिब्रेशन शाम 8 बजे से शुरू होगा और रात के 12:30 बजे तक चलेगा, जिसमें 12 बजे केक काटकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जाएगा.

म्यूजिक विद फूड कार्यक्रम का आयोजन
होटल पनाश में भी म्यूजिक विद फूड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें राजधानी पटना के लोकल कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, इस बार होटल मौर्या में न्यू ईयर को लेकर कोई खास इवेंट नहीं किया जा रहा है.

पटनाः नया साल सभी के लिए खास होता है और नए साल की शुरूआत लोग पुराने साल की अच्छी यादों के साथ खत्म करना चाहते हैं. लोगों का नया साल खास बने और पुराने वर्ष की अच्छी यादों के साथ खत्म हो. इसके लिए राजधानी पटना के कई होटलों में कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

बता दें कि 31 दिसंबर की शाम कई लोग नए साल को होटलों में धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसको लेकर होटलों ने 31 दिसंबर को खाने-पीने के साथ म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन कर रखा है.

Patna
होटल की तैयारी

कैंडल लाइट डिनर का आयोजन
राजधानी का लेमन ट्री होटल जो बिहार और झारखंड का इकलौता फाइव स्टार होटल है, उसने भी खास किस्म की तैयारी की है. होटल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नया साल लोगों के लिए खास हो इसके लिए उन्होंने अच्छी-खासी तैयारी की है. उन्होंने बताया कि उनके कबाब थिएटर और सिट्रस कैफे में कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया गया है. 31 दिसंबर की शाम काफी लजीज व्यंजन, इंडियन कॉन्टिनेंटल और चाइनीज सभी प्रकार के व्यंजन शामिल होंगे.

Patna
शानदार ढंग से सजाया गया होटल

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
इसके साथ ही सेलिब्रेशन के लिए टाइम क्राफ्ट कंपनी के साथ टाईअप किया गया है. उनके साथ होटल में इवेंट ऑर्गेनाइज किया जा रहा है जिसमें भारत का प्रसिद्ध रुद्राक्षा बैंड भी सम्मिलित हो रहा है. इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी. 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से रात के 12:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
परफॉर्मेंस देंगे कलाकारहोटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि होटल में पटना वासियों के लिए धूम-धड़ाका और फुल एंटरटेनमेंट के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई हैं. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की शाम उनके यहां बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकार परफॉर्मेंस देंगे. वहीं, वॉयस ऑफ इंडिया की पापिया गांगुली का परफॉर्मेंस भी होगा. इसके अलावा कोलकाता के ब्लूफर्स बैंड भी बुलाया गया है.
Patna
डिनर के लिए लगाए गए टेबल

अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज बुफे की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर बच्चों के लिए फन जोन का भी आयोजन किया गया है. उनकी कोशिश लोगों को 31 दिसंबर की रात फुल वॉल्यूम धमाल देने की है. उन्होंने बताया कि अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज बुफे की भी व्यवस्था की गई है. इसका रेट कपल के लिए 3999 और सिंगल के लिए 2499 है. वहीं, 5 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निःशुल्क है. उन्होंने बताया कि उनके यहां सेलिब्रेशन शाम 8 बजे से शुरू होगा और रात के 12:30 बजे तक चलेगा, जिसमें 12 बजे केक काटकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जाएगा.

म्यूजिक विद फूड कार्यक्रम का आयोजन
होटल पनाश में भी म्यूजिक विद फूड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें राजधानी पटना के लोकल कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, इस बार होटल मौर्या में न्यू ईयर को लेकर कोई खास इवेंट नहीं किया जा रहा है.

Intro:नया साल सभी के लिए खास होता है और नए साल की शुरुआत लोग पुराने साल को अच्छे यादों के साथ खत्म कर करना चाहते हैं. लोगों का नया साल खास बने और पुराना वर्ष अच्छी यादों के साथ खत्म हो इसके लिए राजधानी पटना की कई होटल विभिन्न प्रकार की तैयारियां कर रहे हैं. 31 दिसंबर की शाम कई होटल धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. होटलों ने 31 दिसंबर को खाने-पीने के साथ म्यूजिकल कंसर्ट का भी आयोजन रखा है.


Body:राजधानी पटना का लेमन ट्री होटल जो बिहार और झारखंड का इकलौता फाइव स्टार होटल है उसने भी खास किस्म की तैयारी की है. होटल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नया साल लोगों के लिए खास हो इसके लिए उन्होंने खासी तैयारी की है. उन्होंने बताया कि उनके जो रेस्टोरेंट है कबाब थिएटर और सिट्रस कैफे उनमें 31 दिसंबर को कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि काफी लजीज व्यंजन होंगे इंडियन कॉन्टिनेंटल और चाइनीस सभी प्रकार के व्यंजन की उपलब्धता होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सेलिब्रेशन के लिए टाइम क्राफ्ट कंपनी के साथ हैं टाईअप किया है और उनके थ्रू होटल में इवेंट ऑर्गेनाइज किया जा रहा है जिसमें भारत का प्रसिद्ध रूद्राक्षा बैंड आ रहा है और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. शाम 7:00 बजे से रात के 12:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा.


Conclusion:होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका के जनरल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि वह पटना वासियों के लिए धूम धड़ाका और फुल इंटरटेनमेंट के साथ खाने पीने की व्यवस्था रखे हैं. 31 दिसंबर के दिन उन्होंने बताया कि उनके यहां बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकार आ रहे हैं जो अपनी परफॉर्मेंस देंगे. कोलकाता का ब्लूफर्स बैंड आ रहा है और बच्चों के लिए उन्होंने फन जोन का ऑर्गेनाइज किया है. वॉयस ऑफ इंडिया की पापिया गांगुली का परफॉर्मेंस होगा. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि एक जगह है थर्टी फर्स्ट का फुल वॉल्यूम धमाल लोगों को मिले. उन्होंने बताया कि अनलिमिटेड वेज एंड नॉनवेज बुफे है जिसका रेट कपल के लिए 3999 और सिंगल के लिए 2499. उन्होंने बताया कि 5 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निशुल्क है वही उनसे बड़े बच्चों के लिए 999 का पैकेज है. उन्होंने बताया कि उनके यहां सेलिब्रेशन शाम 8:00 बजे से शुरू होगा और रात के 12:30 बजे तक चलेगा जिसमें 12:00 बजे केक काटकर न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जाएगा.
इसी प्रकार का म्यूजिकल विद फूड कार्यक्रम का आयोजन होटल पनाश में भी किया गया है जिसमें राजधानी पटना के लोकल कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.

इस बार राजधानी पटना के होटल मौर्या में न्यू ईयर को लेकर कोई खास इवेंट नहीं किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.