ETV Bharat / state

केंद्र की बजट से किसानों को उम्मीद, कहा- फसल की उपज से लेकर बाजार तक की हो बेहतर व्यवस्था - किसानों में जगी आस

केंद्र सरकार की बजट से बिहार के किसानों को बड़ी उम्मीद है. किसान इस बजट में अपने लिए कुछ खास चाहते हैं. बिहार में कृषि से संबंधित उद्योग से लेकर डीजल के दामों पर भी किसानों की निगाह टिकी है.

किसानों को बजट से आस
किसानों को बजट से आस
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:59 PM IST

पटनाः केंद्र सरकार बजट पेश करनेवाली है. बिहार के भी किसान इस बजट से काफी कुछ अपेक्षा रखते हैं. किसानों का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. हमलोगों को भी काफी उम्मीद है. हमारे लिए कुछ ऐसी व्यवस्था हो जिससे हमारी खेती पर ज्यादा समस्या ना आए. फसल की सिंचाई के लिए डीजल का दाम भी बहुत असर डालता है. सरकार इसका भी ख्याल रखे.

अनुदान को रखा जाए बरकरार
"हमलोग बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. कुछ भी होगा किसानों के हक में होगा. उम्मीद है कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जो अनुदान दिया जाता है उसे जारी रखा जाएगा और बढ़ाया जाए." -जनार्दन प्रसाद, किसान

जनार्दन प्रसाद
जनार्दन प्रसाद

सिंचाई का भी रखा जाए ख्याल
"हमलोग किसान हैं. हमेशा सरकार से उम्मीद लगाकर रखते हैं कि हमलोगों के लिए सस्ते दाम में खाद बीज सरकार उपलब्ध करवाएगी. साथ ही डीजल के दाम पर भी सरकार को नजर रखना चाहिए. जिससे हमलोगों को सिंचाई करने में दिक्कत नहीं हो." -रघुवीर प्रसाद, किसान

रघुवीर
रघुवीर

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

मंडी की हो व्यवस्था
"लॉकडाउन के बाद हमारी फसलों का दाम कम मिला. पैसे की तंगी होने के कारण हमलोग कम दाम में अनाज और सब्जी बेचे हैं. उम्मीद है कि सरकार हमारी फसल को बेचने के लिए समुचित मंडी की व्यवस्था करेगी. साथ ही फसल को ज्यादा दिन तक हमलोग रख पाएं. ऐसे जगह की व्यवस्था की जाएगी." -राजाराम प्रसाद, किसान

राजराम
राजराम

ये भी पढ़ें- विधि-विधान से अंतिम संस्कार, श्राद्ध में शामिल हुआ संत समाज, अब बिल्ली के नाम पर बनेगा ट्रस्ट

फसल की मिले उचित कीमत
"इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. हमारे उपज की उचित कीमत मिले. इसका भी प्रबंध सरकार करे. साथ ही फसल उपजाने में कम लागत लगे. ऐसा प्रबंध सरकार करे. ये हम चाहते हैं." -दिलीप राय, किसान

दिलीप राय
दिलीप राय

ये भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल

कृषि आधारित उद्योग की उठ रही मांग
"कृषि आधारित उद्योग लगे. ये हम लोग चाहते हैं. हमलोगों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार ऐसी घोषणा करेगी, जिससे बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगेंगे और किसान खुशहाल होंगे." -राजेश तिवारी, किसान

देखें रिपोर्ट

वित्त मंत्री पर टिकी रहेगी सबकी निगाह
कुल मिलाकर देखें तो आम लोगों की तरह किसान भी इस बार बजट से काफी कुछ उम्मीदें लगा रखे हैं. अब देखना यह है कि किसानों की उम्मीद को लेकर वित्त मंत्री क्या कुछ इस नए साल के बजट में करते हैं.

पटनाः केंद्र सरकार बजट पेश करनेवाली है. बिहार के भी किसान इस बजट से काफी कुछ अपेक्षा रखते हैं. किसानों का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. हमलोगों को भी काफी उम्मीद है. हमारे लिए कुछ ऐसी व्यवस्था हो जिससे हमारी खेती पर ज्यादा समस्या ना आए. फसल की सिंचाई के लिए डीजल का दाम भी बहुत असर डालता है. सरकार इसका भी ख्याल रखे.

अनुदान को रखा जाए बरकरार
"हमलोग बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. कुछ भी होगा किसानों के हक में होगा. उम्मीद है कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जो अनुदान दिया जाता है उसे जारी रखा जाएगा और बढ़ाया जाए." -जनार्दन प्रसाद, किसान

जनार्दन प्रसाद
जनार्दन प्रसाद

सिंचाई का भी रखा जाए ख्याल
"हमलोग किसान हैं. हमेशा सरकार से उम्मीद लगाकर रखते हैं कि हमलोगों के लिए सस्ते दाम में खाद बीज सरकार उपलब्ध करवाएगी. साथ ही डीजल के दाम पर भी सरकार को नजर रखना चाहिए. जिससे हमलोगों को सिंचाई करने में दिक्कत नहीं हो." -रघुवीर प्रसाद, किसान

रघुवीर
रघुवीर

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

मंडी की हो व्यवस्था
"लॉकडाउन के बाद हमारी फसलों का दाम कम मिला. पैसे की तंगी होने के कारण हमलोग कम दाम में अनाज और सब्जी बेचे हैं. उम्मीद है कि सरकार हमारी फसल को बेचने के लिए समुचित मंडी की व्यवस्था करेगी. साथ ही फसल को ज्यादा दिन तक हमलोग रख पाएं. ऐसे जगह की व्यवस्था की जाएगी." -राजाराम प्रसाद, किसान

राजराम
राजराम

ये भी पढ़ें- विधि-विधान से अंतिम संस्कार, श्राद्ध में शामिल हुआ संत समाज, अब बिल्ली के नाम पर बनेगा ट्रस्ट

फसल की मिले उचित कीमत
"इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. हमारे उपज की उचित कीमत मिले. इसका भी प्रबंध सरकार करे. साथ ही फसल उपजाने में कम लागत लगे. ऐसा प्रबंध सरकार करे. ये हम चाहते हैं." -दिलीप राय, किसान

दिलीप राय
दिलीप राय

ये भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल

कृषि आधारित उद्योग की उठ रही मांग
"कृषि आधारित उद्योग लगे. ये हम लोग चाहते हैं. हमलोगों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार ऐसी घोषणा करेगी, जिससे बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगेंगे और किसान खुशहाल होंगे." -राजेश तिवारी, किसान

देखें रिपोर्ट

वित्त मंत्री पर टिकी रहेगी सबकी निगाह
कुल मिलाकर देखें तो आम लोगों की तरह किसान भी इस बार बजट से काफी कुछ उम्मीदें लगा रखे हैं. अब देखना यह है कि किसानों की उम्मीद को लेकर वित्त मंत्री क्या कुछ इस नए साल के बजट में करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.