ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल दोनों होमगार्ड जवान की पटना में मौत, परिजनों में आक्रोश - बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर

घटना के बाद से मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि वे दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. उनका बैच नंबर BHG- 11007 और और BHG- 11008 था. दोनों ने एक साथ ड्यूटी ज्वाइन किया था और आज एक साथ इस दुनिया को विदा कर चले गए.

होमगार्ड जवान की पटना में मौत
होमगार्ड जवान की पटना में मौत
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 2:13 PM IST

पटना: प्रखंड कार्यालय के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 होमगार्ड जवान की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई. जिसके बाद देर शाम दोनों जवानों के शव को उसके गांव लाया गया. इस, हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक दोनों जवानों की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी विजय और विद्या सागर के रूप में हुई. मृतक जवान आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं.

मृतक होमगर्ड जवान
मृतक होमगर्ड जवान

'एक ही साथ किया था ज्वाइन'
घटना के बाद से मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में मृतक के परिजन सुमन का कहना है कि वे दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. उनका बैच नंबर BHG- 11007 और और BHG- 11008 था. दोनों ने एक साथ ड्यूटी ज्वाइन किया था और आज एक साथ इस दुनिया को विदा कर चले गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों में आक्रोश
इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है. मृतक के परिजन सुमन बताते है कि गुरुवार की रात वे साइकिल से घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बाढ़ प्रखंड कार्यालय के पास अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. लेकिन विभाग ने अभी तक कोई सूधी नहीं ली है.

पटना: प्रखंड कार्यालय के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 होमगार्ड जवान की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई. जिसके बाद देर शाम दोनों जवानों के शव को उसके गांव लाया गया. इस, हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक दोनों जवानों की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी विजय और विद्या सागर के रूप में हुई. मृतक जवान आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं.

मृतक होमगर्ड जवान
मृतक होमगर्ड जवान

'एक ही साथ किया था ज्वाइन'
घटना के बाद से मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में मृतक के परिजन सुमन का कहना है कि वे दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. उनका बैच नंबर BHG- 11007 और और BHG- 11008 था. दोनों ने एक साथ ड्यूटी ज्वाइन किया था और आज एक साथ इस दुनिया को विदा कर चले गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों में आक्रोश
इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है. मृतक के परिजन सुमन बताते है कि गुरुवार की रात वे साइकिल से घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बाढ़ प्रखंड कार्यालय के पास अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. लेकिन विभाग ने अभी तक कोई सूधी नहीं ली है.

Intro:बाढ़ थाना द्वारा अग्निशमन सेवा में पदस्थापित 2 होमगार्ड जवान की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत! प्रखंड कार्यालय बाढ़ के पास अज्ञात स्कार्पियो की चपेट में आए थे जवान! बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव के रहने वाले थे जवान!Body:बाढ़,
'सड़क सुरक्षा 'के नाम पर ईजाद हुए सैकड़ों नए-नए तकनीक, और खर्च हो रहे लाखों-करोड़ों रुपए का उस समय कोई मायने नहीं रह जाता है,जब 'रफ्तार की कहर' किसी इंसान को अपने आगोश में ले लेता है!और!वह इंसान किसी विषैले बाण से जख्मी परिंदे,की तरह फड़फड़ा कर दम तोड़ देता है!
कुछ ऐसी ही तस्वीर बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी रिश्ते में चाचा- भतीजा लगने वाले दो होमगार्ड के जवान के साथ देखने को मिला! विजय और विद्यासागर दोनों जवान बाढ़ थाना में पदस्थापित थे! जहां से बाढ़ थाना द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित अग्निशमन सेवा में ड्यूटी लगाई गई थी! दोनों जवान पर अज्ञात स्कॉर्पियो के 'रफ्तार की कहर' बरपा !और दोनों जवान पटना में बेहतर इलाज के दौरान असमय ही काल के गाल में समा गए! पटना स्थित गृह रक्षा वाहिनी हेड क्वार्टर में दोनों जवान को पुष्पांजलि अर्पित की गई, और सलामी दी गई! इस घटना का सबसे अहम पहलू यह रहा कि--- दोनों जवान एक ही गांव के रहने वाले रिश्ते में चाचा-भतीजा थे! यदि उनके बैच नंबर BHG- 11007 और BHG- 11008 देखे,तो लगता है, दोनों एक ही समय में ड्यूटी ज्वाइन किए थे! और दोनों के मौत का कारण भी एक ही स्कॉर्पियो रहा! एक ही घटनास्थल रहा! एक ही अस्पताल में इलाजरत रहे!एक ही अस्पताल में मौत हुई! और एक ही श्मशान में अंतिम संस्कार भी! कुदरत ने भी दोनों के लिए क्या इत्तेफाक बनाई थी? पटना से दोनों जवान का शव बाढ़ लाया गया! एक साथ एक ही गांव में दो शव को पहुंचते ही आस-पास के गांव में भी मातम पसर गया! लेकिन वर्षों तक जी हुजूरी करने वाले होमगार्ड के एक साथ दो जवान की अकस्मात मौत पर बाढ़ प्रशासन का पत्थर दिल नहीं पिघला! इनके शव पर किसी अधिकारी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करना तो दूर की बात रही, किसी ने उसके परिजन की अभी तक सुधि नहीं ली!
बाइट:-- मृत होमगार्ड जवान के परिजन, सुमन सौरभConclusion:जिंदगी भर किसी सरकारी संस्थान में सेवा करने वाले लोगों की अकस्मात मौत के बाद यदि वहां के अधिकारी कोई तवज्जो नहीं देते हैं। तो उनके परिजन पर क्या गुजरती होगी यह सोचने वाली बात है। यही बजा रहा मीडिया के सामने अपने दुख प्रकट करते हुए परिजनों के आंखें डबडबा गई। और परिजन बेझिझक अधिकारी पर अपना आक्रोश जाहिर कर दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.