पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने एक ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसे में उसपर सवार 5 लोग जख्मी हो गए. हादसा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी एनएच (patna road accident) पर हुआ है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से हाइव ने यू टर्न लिया. इसी दौरान यात्रियों से भरी ई रिक्शा में ठोकर मार दी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की स्थित गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Patna: तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचला, देखें VIDEO
एक की हालत गंभीरः हादसे के बाद एनएच पर अफरातफरी मच गयी. यातायात प्रभावित हुआ. सड़क पर जाम लग गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर रतन बाग थाने की पुलिस पहुंची. घायलों को लेकर उनके परिजन अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार बताते हैं कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
ड्राइवर को हिरासत में लियाः स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाइवा और ई रिक्शा में टक्कर हुई है. ई-रिक्शा पर पांच लोग बैठे थे. वे घायल हो गये. हालांकि घटनास्थल पर तीन लोग घायल नजर आए जिन्हें प्रारंभिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ई रिक्शा को टक्कर मारने वाले हाइवा को पकड़ लिया गया. गाड़ी को ट्रैफिक थाने के हवाले कर दिया गया है. हाइवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
"गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी एनएच पर हाइवा और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी है. हाइवा को जब्त कर लिया गया. उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर है. हाइवा चालक की जांच की गई तो उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है"- रंजीत कुमार, गर्दनीबाग थाना प्रभारी