पटना : बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हिंदू पुत्र संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पिछले साल फुलवारी में हुए दंगे में गिरफ्तार नागेश सम्राट की रिहाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान संगठन के सदस्य यशराज सिंह ने कहा कि फुलवारी दंगे में नागेश सम्राट को फंसाया गया है. सरकार उन्हें रिहा करे.
यशराज सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने झूठा मामला बनाते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. दंगे के मामले में नागेश सम्राट को अभी तक रिहा नहीं किया गया है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना होगा. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नागेश की रिहाई हो.
बीजेपी नेताओं से की बात
संगठन कार्यकर्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार में हैं इसीलिए हमलोग बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे नेता आज बीजेपी के नेताओं से बात भी कर रहे हैं. साथ ही नीतीश सरकार में ये घटना हुई है. फुलवारी में हनुमान मूर्ति तोड़ने वाले अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं इसीलिये हमलोग नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे हिन्दू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, लगातार पूरे बिहार में नागेश सम्राट की रिहाई के लिए आंदोलन जारी रहेगा.