पटना: राजधानी पटना में इन दोनों ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं ट्रैफिक नियम का पालन न करने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. इसी दौरान पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर एक लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
पटना में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा: दरअसल पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बिना सीट बेल्ट लगाए चार चक्का वाहन पर एक लड़की जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसका फोटो खींच लिया, जिसके बाद लड़की ने जमकर ड्रामा किया. लड़की के हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रैफिक पुलिस जवान के वीडियो बनाने पर हंगामा: वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बार-बार ट्रैफिक पुलिस के जवान से सवाल कर रही है कि जब चालान भर दिया था तो मेरा वीडियो कैसे बनाए. इस दौरान लड़की चिल्ला चिल्लाकर वीडियो डिलीट करने को कहती है.लड़की ने पुलिस वाले को बीच चौराहे पर काफी देर तक जलील किया.
'चालान काटने के बाद वीडियो कैसे बना?': पुलिस चेक पोस्ट के बाहर लड़की ने काफी हंगामा किया. उसने ट्रैफिक पुलिस जवान को कहा कि अपना फोन दिखाइये. चालान काटने पर वीडियो कैसे बना? उस दौरान आस-पास के लोग भी लड़की को उकसाते नजर आए. लड़की का कहना है कि चालान काट तो वीडियो क्यों बनाए. हंगामा बढ़ता देख ट्रैफिक पुलिस का जवान चेक पोस्ट के अंदर चला गया.
चेक पोस्ट के अंदर भी हंगामा: हंगामा करते हुए लड़की भी चेक पोस्ट के अंदर चली गई. इस दौरान लड़की साथ मौजूद युवक की भी पुलिस से बकझक हो गई. आस-पास मौजूद पुलिस कर्मी मामला शांत कराने में जुटे रहे लेकिन लड़की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वायरल वीडियो में लड़की कहती दिख रही है कि नहीं हटेंगे यहां से मेरा वीडियो कैसे बना. जब पैसा ले लिए तो वीडियो कैसे बना. इस दौरान लड़की डेस्क पर गुस्से में हाथ भी पटकती नजर आई.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी: इस दौरान पुलिस वाला हाथ जोड़ता रहा और लड़की से जाने की बात करता रहा. लेकिन लड़की कहां रुकने वाली थी. अभी इस वीडियो पर कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं. जवान ने कहा कि यहां से जाइये. मेरी शिकायत कर दीजिए. क्यों रोड में हल्ला कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-