ETV Bharat / state

हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षक नियोजन: पटना, भोजपुर और बक्सर समेत कई जगहों पर नहीं हुई भर्ती की प्रक्रिया - बिहार लेटेस्ट न्यूज

प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर 14 फरवरी को शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें चयनित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच की रिपोर्ट शिक्षा विभाग सभी जिलों से लेगा. 14 फरवरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 25 फरवरी को होने वाले नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

teachers Recruitment
teachers Recruitment
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:49 AM IST

पटना: हाईस्कूल और प्लस टू में छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment) के तहत नियोजन की प्रक्रिया 8 फरवरी से 11 फरवरी तक कई जिलों में हुई, लेकिन पटना, भोजपुर और बक्सर समेत अनेक जिला परिषद और नगर निकायों में प्रक्रिया विभिन्न वजहों से पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में बाकी नियोजन इकाइयों में या तो फिर से शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) मौका देगा, या इनकी रिक्ति सातवें चरण में शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: लगभग 400 नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की तारीख, इस दिन होगी चौथे राउंड की काउंसलिंग

छठे चरण के हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षक नियोजन के तहत 32714 पदों के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया, लेकिन पटना जिला परिषद, औरंगाबाद जिला परिषद, भोजपुर, बक्सर और सारण जिला परिषद में नियोजन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है. वहीं बख्तियारपुर और मुरलीगंज नगर पंचायत और कई नगर परिषद में भी विभिन्न वजहों से नियोजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.


शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम तक बिहार के विभिन्न जिलों से पूरी रिपोर्ट सरकार को मिल जाएगी कि कितने अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुने गए हैं और किन जगहों पर किन वजहों से नियोजन प्रक्रिया नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?

शिक्षा विभाग के सामने अब एक महत्वपूर्ण चुनौती यह है कि जिन जगहों पर माध्यमिक और प्लस 2 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया किसी वजह से पूरी नहीं हुई उन जगहों पर छठे चरण में फिर से मौका दिया जाएगा या इन्हें सातवें चरण की बहाली में शामिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक छठे चरण में सभी नियोजन इकाइयों में कम से कम एक बार नियोजन की प्रक्रिया पूरी होनी आवश्यक है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिक्षा विभाग इन नियोजन इकाइयों के बारे में क्या फैसला करता है, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक नियोजन में जिन नियोजन इकाइयों में एक बार भी नियोजन की प्रक्रिया नहीं हुई उन जगहों पर 14 से 16 मार्च के बीच काउंसलिंग कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि शिक्षा विभाग छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया बंद करने से पहले उन नियोजन इकाईयों में एक बार आखिरी मौका देगा, जहां अब तक यह प्रक्रिया किसी वजह से पूरी नहीं हो पाई है. जिन जगहों पर माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 8 से 11 फरवरी के बीच पूरी हो गई है, उन जगहों पर 17 और 18 फरवरी को शेड्यूल के अनुसार नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'शिक्षकों पर नहीं, दोषी अधिकारियों और नियोजन इकाइयों पर हो कार्रवाई- प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मांग

इधर प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर 14 फरवरी को शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें चयनित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच की रिपोर्ट शिक्षा विभाग सभी जिलों से लेगा. 14 फरवरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 25 फरवरी को होने वाले नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि छठे चरण में लगभग 43000 अभ्यर्थियों का चयन प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षक के पद पर हुआ है जिन्हें 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलना तय, ससमय 21 राज्यों से जुड़े सर्टिफिकेट की जांच है चुनौती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: हाईस्कूल और प्लस टू में छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment) के तहत नियोजन की प्रक्रिया 8 फरवरी से 11 फरवरी तक कई जिलों में हुई, लेकिन पटना, भोजपुर और बक्सर समेत अनेक जिला परिषद और नगर निकायों में प्रक्रिया विभिन्न वजहों से पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में बाकी नियोजन इकाइयों में या तो फिर से शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) मौका देगा, या इनकी रिक्ति सातवें चरण में शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: लगभग 400 नियोजन इकाइयों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की तारीख, इस दिन होगी चौथे राउंड की काउंसलिंग

छठे चरण के हाईस्कूल और प्लस टू शिक्षक नियोजन के तहत 32714 पदों के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया, लेकिन पटना जिला परिषद, औरंगाबाद जिला परिषद, भोजपुर, बक्सर और सारण जिला परिषद में नियोजन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है. वहीं बख्तियारपुर और मुरलीगंज नगर पंचायत और कई नगर परिषद में भी विभिन्न वजहों से नियोजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.


शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम तक बिहार के विभिन्न जिलों से पूरी रिपोर्ट सरकार को मिल जाएगी कि कितने अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुने गए हैं और किन जगहों पर किन वजहों से नियोजन प्रक्रिया नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?

शिक्षा विभाग के सामने अब एक महत्वपूर्ण चुनौती यह है कि जिन जगहों पर माध्यमिक और प्लस 2 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया किसी वजह से पूरी नहीं हुई उन जगहों पर छठे चरण में फिर से मौका दिया जाएगा या इन्हें सातवें चरण की बहाली में शामिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक छठे चरण में सभी नियोजन इकाइयों में कम से कम एक बार नियोजन की प्रक्रिया पूरी होनी आवश्यक है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिक्षा विभाग इन नियोजन इकाइयों के बारे में क्या फैसला करता है, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक नियोजन में जिन नियोजन इकाइयों में एक बार भी नियोजन की प्रक्रिया नहीं हुई उन जगहों पर 14 से 16 मार्च के बीच काउंसलिंग कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि शिक्षा विभाग छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया बंद करने से पहले उन नियोजन इकाईयों में एक बार आखिरी मौका देगा, जहां अब तक यह प्रक्रिया किसी वजह से पूरी नहीं हो पाई है. जिन जगहों पर माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 8 से 11 फरवरी के बीच पूरी हो गई है, उन जगहों पर 17 और 18 फरवरी को शेड्यूल के अनुसार नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'शिक्षकों पर नहीं, दोषी अधिकारियों और नियोजन इकाइयों पर हो कार्रवाई- प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मांग

इधर प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर 14 फरवरी को शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें चयनित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच की रिपोर्ट शिक्षा विभाग सभी जिलों से लेगा. 14 फरवरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 25 फरवरी को होने वाले नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि छठे चरण में लगभग 43000 अभ्यर्थियों का चयन प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षक के पद पर हुआ है जिन्हें 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलना तय, ससमय 21 राज्यों से जुड़े सर्टिफिकेट की जांच है चुनौती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.