पटनाः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राजधानी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं पालीगंज थाना क्षेत्र के आलू व्यवसायी से भी अपराधियों ने फोन कर रंगदारी की डिमांड की है.
पटना में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी कार्यालय में डीजी, सीआईडी विनय कुमार और एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग हुई. जिले में बेतहाशा बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना एसएसपी कार्यालय में करीब 4 घंटे तक मीटिंग चली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में एसएसपी, सिटी एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को डीजी, सीआईडी विनय कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने जमकर फटकार लगाई.
अपराध नियंत्रण के लिए टिप्स
बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए मीटिंग के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कई टिप्स भी दिए. एक तरफ जहां एसएसपी कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग चल रही थी, तो दूसरी ओर पटना सिटी इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर गोलिया चलीं. लेकिन इस दौरान वरीय अधिकारी अपने हाई लेवल मीटिंग में व्यस्त रहे.