पटना: प्रदेश में सुखाड़ को लेकर सरकार काफी अलर्ट दिख रही है. सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसमें सूखे की स्थिति को लेकर मंथन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ सूखे को लेकर प्रदेश के हालात पर समीक्षा करेंगे.
राजधानी स्थित सीएम सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक शुरू की गई है. प्रदेश में सुखे की स्थिति को लेकर यह बैठक की गई है. इसमें सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कई जिलों की स्थिति की जानकारी लेंगे. इस बैठक में कृषि विभाग, सिंचाई विभाग सहित आधे दर्जन से ज्यादा मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं.
'सुखाड़ को लेकर सरकार तैयार'
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सूखे से निपटने के लिए तैयार हैं. सरकार पूरी तैयारी कर रखी है. मुख्यमंत्री प्रदेश के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए अगस्त महीने तक का इंतजार सरकार करेगी. इसके बाद योजनाएं चलाई जाएंगी.