पटना: पटना हाइ कोर्ट में कई से वर्षों से चल रही जलजमाव मामले में आज सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ पीआईएल फोरम की जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. ये जनहित याचिका अधिवक्ता शशिभूषण कुमार ने दायर किया है.
राज्य सरकार के कई दावों के बावजूद पिछले सप्ताह पटना के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की भीषण समस्या देखने को मिली. ये समस्या कई सालों से पटना में लगातार बनी हुई हैं. 1997 में पटना हाइ कोर्ट के अधिवक्ता श्याम किशोर शर्मा ने जलजमाव की समस्या के मुद्दे पर जनहित याचिका दायर की थी. इस दौरान पटना हाइ कोर्ट के कई आदेशों और निर्देशों के बाद भी स्थिति बदली नहीं है.
जलजमाव की है भीषण समस्या
बता दें कि पटना में हर साल बारिश के मौसम में पटना के नागरिकों को जलजमाव की भीषण समस्या से जूझना पड़ता रहा है. पिछले साल सितंबर माह में हुए भयंकर जलजमाव से सभी को जूझना पड़ा था. वहीं इस साल भी हल्की बारिश में ही पटना के कई इलाके जलमग्न हो गये.