पटना: पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन का आज चुनाव हो रहा है. इसके लिए 3,651 वकील वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. 10 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग चलेगी. वकीलों के सामने 25 पद हैं. जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. इस बात की जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी राम संदेश राय ने दी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई है.
वोटिंग के लिए यह कागज जरूरी
वोटिंग के लिए जिन वकीलों के पास एसोसिएशन के आई कार्ड और लाइब्रेरी के कार्ड होंगे, उन्हें ही मतदान करने दिया जाएगा. बता दें 31 अगस्त से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा.
किस पद के लिए कौन-कौन उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
योगेश चंद्र वर्मा, विष्णुकांत दुबे, ज्योति शंकर, राम चंद्र प्रसाद भारती, सुरेंद्र कुमार तथा हरेंद्र प्रताप सिंह सहित छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
-
जस्टिस राकेश कुमार बोले- अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं, किसी के दबाव में नहीं आऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#RakeshKumar #Statment #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/jb0voldo7n
">जस्टिस राकेश कुमार बोले- अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं, किसी के दबाव में नहीं आऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
#RakeshKumar #Statment #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/jb0voldo7nजस्टिस राकेश कुमार बोले- अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं, किसी के दबाव में नहीं आऊंगा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
#RakeshKumar #Statment #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/jb0voldo7n
उपाध्यक्ष के तीन पदों के उम्मीदवार
चौबे जवाहर, पंचम लाल जायसवाल, प्रकाश सहाय, नरेश कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार दास, मणिकांत मिश्रा, राजीव रंजन, राकेश कुमार, सुभाष चंद्र मिश्रा, द्विवेदी सुरेंद्र, राजेंद्र सिंह उर्फ़ शास्त्री जी, प्रेम प्रकाश आर्य, कुमोद कुमार श्रीवास्तव, गुलनार बेगम, पवन कुमार सिंह, परमहंस सिंह, अमरेंद्र कुमार, अंगद कुंवर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुंद्रिका राम, शम्भूशरण शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, कौशलेश चौधरी सहित 23 उम्मीदवार.
महासचिव पद के उम्मीदवार
सुधांशु कुमार लाल, प्रेम कुमार झा, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, राज वल्लव सिंह, राजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, रंजन पाठक, शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ आलोक कुमार सिन्हा, छाया मिश्रा, सुनैल कुमार ठाकुर, शत्रुघ्न पाण्डेय तथा दीपक प्रसाद सिन्हा समेत कुल तेरह उम्मीदवार.
-
न्यायपालिका पर उठ रहे सवाल पर बोले RJD नेता- लोगों की आस्था को झकझोरती है ऐसी घटनाएं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#RJD #chittaranjanGagan #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/rzke43xsqx
">न्यायपालिका पर उठ रहे सवाल पर बोले RJD नेता- लोगों की आस्था को झकझोरती है ऐसी घटनाएं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
#RJD #chittaranjanGagan #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/rzke43xsqxन्यायपालिका पर उठ रहे सवाल पर बोले RJD नेता- लोगों की आस्था को झकझोरती है ऐसी घटनाएं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
#RJD #chittaranjanGagan #PatnaHighCourt #BiharNews #ETVbharat https://t.co/rzke43xsqx
संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार
जय शंकर प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद, अनुज कुमार श्रीवास्तव, तपेश्वर शर्मा, कुमार विशोका नन्द, सरोज शांडिल्य, हरिमोहन मिश्रा, रिकेश सिन्हा, संजय कुमार पांडेय, मनोज कुमार, सूरजदेव सिंह, रौशन कुमार मिश्रा, राजीव रंजन, विकाश तिवारी, शैलेन्द्र कुमार झा, पूनम कुमारी, निखिलेश कुमार,मोहम्मद काशिफ यूनुस सहित 18 उम्मीदवार.
सहायक सचिव तीन पद के उम्मीदवार
कृष्ण कांत तिवारी, रजनी कुमारी, शशि शेखर तिवारी, श्यामेश्वर कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह उर्फ़ चौहान, अभय कुमार कश्यप, प्रमोद साहू, रजनीश चंद्र, नलिन कुमार, अर्चना मिश्रा, व्यास कुमार मिश्रा समेत कुल 11 उम्मीदवार.
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
सुनील श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिन्हा, पूनम कुमारी सिंह, शिखा राय.
-
बुजुर्ग दंपत्ति को लूटकर भाग रहे लुटेरों की बाइक का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत दूसरा फरार#CrimeNews #Arariahttps://t.co/z2fdJtxr7Z
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बुजुर्ग दंपत्ति को लूटकर भाग रहे लुटेरों की बाइक का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत दूसरा फरार#CrimeNews #Arariahttps://t.co/z2fdJtxr7Z
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019बुजुर्ग दंपत्ति को लूटकर भाग रहे लुटेरों की बाइक का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत दूसरा फरार#CrimeNews #Arariahttps://t.co/z2fdJtxr7Z
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 29, 2019
सीनियर कार्यकारिणी पांच सदस्य पद के उम्मीदवार
सच्चिदानन्द किशोर प्रसाद सिन्हा, नित्यानन्द तिवारी, जय प्रकाश सिंह, राम जीवन प्रसाद सिंह, शिव शंकर प्रसाद, कौशल किशोर, सतीश कुमार सिन्हा.
कार्यकारिणी सदस्य सात पद के उम्मीदवार
रतन कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, कन्हैया लाल भास्कर, राकेश रंजन प्रियदर्शी, हर्षवर्धन, अनिल कुमार सक्सेना, उदय प्रसाद, प्रकाश रंजन सिन्हा, नीरज राज, सुबोध कुमार, पटला कुमारी, अनुज कुमार, स्वेता सिंह, मुरारी शरण तिवारी, राजेश कुमार चौबे, विकास कुमार झा.
ऑडिटर दो पद के उम्मीदवार
रामेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, रघुनाथ सिंह और आशुतोष कुमार वर्मा.