रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे. हेमंत सोरेन और लालू यादव की यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. पिछले कई दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. आरजेडी 7 सीटों से ज्यादा की मांग कर रहा है, तो वहीं हेमंत सोरेन गठबंधन में आरजेडी को केवल 7 सीट ही देने की बात कर रहे हैं.
'लालू यादव का निर्णय मान्य होगा'
बता दें शनिवार को तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू यादव से मिले थे. लालू यादव से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि गठबंधन में जो भी सीट मिली है, उससे राजद सुप्रीमो को अवगत करा दिया गया है. जो भी निर्णय राजद सुप्रीमो लालू यादव लेंगे वही मान्य होगा. उन्होंने गठबंधन में राजद को 7 सीटें मिलने पर कहा कि जरूरी यह नहीं है कि कितनी सीटें मिली हैं, जरूरी यह है कि कितनी सीटों पर जीत दर्ज की जाए.
ये भी पढ़ें- आज देर रात हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए पहले फेज के कौन हैं संभावित कैंडिडेट
'हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर है भरोसा'
तेजस्वी यादव ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर महागठबंधन के घटक दलों को पूरा भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हेमंत उनके बड़े भाई के जैसे हैं और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में सबसे बड़े दल का नेतृत्व कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्षी दलों का महागठबंधन बीजेपी को हराने में सफल होगा. दरअसल, हेमंत सोरेन आज लालू यादव से मुलाकात कर उनको गठबंधन के तहत दी गई सीटों पर मनाने की कवायद करेंगे.