पटना : बिहार की राजधानी पटना में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से हेलमेट पहनने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत स्कूली छात्राओं और छोटे-छोटे बच्चों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. मौके पर ट्रैफिक के एडीजी सुधांशु कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान पटना के सरकारी स्कूलों की छात्राओं और छोटे बच्चों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया.
सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक : जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि हेलमेट का उपयोग क्यों जरूरी है और जब भी कोई बाइक की सवारी करें, तो हेलमेट पहन के चले. इस संदेश को घर-घर पहुंचाएं. इस बात को भी बच्चों को समझाया गया. मौके पर मौजूद बच्चों का साफ-साफ कहना है कि हम लोग भी जब अपने गार्जियन के साथ बाइक या स्कूटर पर चलेंगे तो निश्चित तौर पर हेलमेट पहन के चलेंगे. यही बात हम लोगों ने यहां पर सीखी है.
छात्राओं के बीच हेलमेट वितरण : पटना के बांकीपुर स्कूल की छात्रा तान्या का कहना है कि हेलमेट मिला है. हम बहुत खुश हैं. निश्चित तौर पर हम पहले भी जब अपने पापा के साथ स्कूल आते थे, तो हेलमेट पहन के आते थे और अब यह हेलमेट मेरे बहुत काम आएगा. हम लोगों को भी कहेंगे कि बिना हेलमेट के वह मोटरसाइकिल या स्कूटर पर सवारी नहीं करें. वहीं छात्र रीना कुमारी भी हेलमेट पाकर काफी खुश नजर आ रही थी.
"लोगों के बीच हम यही संदेश देंगे कि वह जब कभी भी बाइक की सवारी करें. अपने पीछे भी किसी को बैठाएं तो बिना हेलमेट के नहीं बैठें है. निश्चित तौर पर इससे सड़क दुर्घटना में जो मौत होती है या जो घायल हो जाते हैं, इससे सुरक्षा मिलेगा" - रीना कुमारी, छात्रा
बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिया संदेश : गांधी मैदान में आयोजित जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर बात करते हुए ट्रैफिक के एडीजी सुधांशु कुमार ने कहा कि समय-समय पर कई स्वयं सेवी संगठन, निजी बैंक, निजी इंश्योरेंस कंपनी हेलमेट का वितरण राजधानी पटना में करती है. यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हम लोग सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. राजधानी पटना में कोई बिना हेलमेट का नहीं चले इसको लेकर ट्रैफिक के लोग लगातार सजग रहते हैं.
"लोगों को भी समझाया जाता है और इस तरह के जागरूकता अभियान हम लोग चलते हैं. आज छात्राओं और बच्चों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया है. निश्चित तौर पर बच्चे और छात्रों से हम यह संदेश दिलवाना चाहते हैं कि लोग जब कभी भी बाइक की सवारी करें. हेलमेट पहन पहन कर करें. साथ ही पीछे जो भी बैठे वह भी हेलमेट पहनें. इससे कहीं ना कहीं सड़क सुरक्षा को लेकर जो हम लोग अभियान चला रहे हैं, उसमें मजबूती मिलेगी."- सुधांशु कुमार, एडीजी, ट्रैफिक
हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक होना जरूरी : वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे वित्त विभाग के अधिकारी मुकेश लाल का कहना था कि बिहार में सरकार की ओर से समय-समय पर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जाता है और यह बहुत अच्छा अभियान है. सिर्फ पटना में ही नहीं, बिहार के कई जिलों में हेलमेट पहनने को लेकर यातायात विभाग की ओर से ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं. आज छोटे बच्चों और स्कूली छात्राओं के बीच हेलमेट का वितरण किया गया है. मुझे भी बुलाया गया था.
"इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को इस तरह के अभियान से ही जागरूक किया जा सकता है."- मुकेश लाल, प्रशाखा पदाधिकारी, वित्त विभाग
ये भी पढ़ें : Traffic Rules Awareness Campaign: भागलपुर में सड़क पर उतरे यमराज, लोगों से नियमों का पालन करने को कहा