ETV Bharat / state

पटना से वाल्मीकि नगर जाना होगा आसान, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से घूम सकेंगे पर्यटक - helicopter tourism bihar

बिहार के दूर दराज के इलाकों में पर्यटकों को घूमने में हो रही परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज की सेवा शुरू करने जा रहा है. पहले हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को लाने और ले जाने की सुविधा शुरू होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Dhruv Helicopter
ध्रुव हेलीकॉप्टर
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 8:16 PM IST

पटना: बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के दूर दराज इलाकों में पर्यटकों को घूमने में हो रही परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने पहल की है. विभाग पटना से वाल्मीकि नगर और चंपारण समेत कई जगहों पर हेलीकॉप्टर और छोटे हवाई जहाज से टूरिस्ट को लाने व ले जाने की व्यवस्था में लगा है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) ने यह खास जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- मैट्रिक पास छात्रों के लिए शिक्षा मंत्री ने लांच किया पोर्टल, छात्रवृत्ति लेना होगा आसान

मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा, 'बिहार आने वाले पर्यटक राजधानी पटना से आसानी से और कम समय में वाल्मीकि नगर, बोधगया, रक्सौल और चंपारण पहुंच सकें, इसके लिए विभाग प्रयास कर रहा है. फिलहाल इन तमाम जगहों तक पटना से पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें समय लगता है. इस वजह से हम यह कोशिश कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के जरिए पर्यटकों की यात्रा आसान हो. इससे बिहार में पर्यटन को आकर्षक रूप दिया जा सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है.'

देखें वीडियो

मंत्री ने कहा, 'वाल्मीकि नगर में हेलीपैड पहले से है. पटना एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट के साथ-साथ रक्सौल में भी पहले से निर्मित हेलीपैड का इस्तेमाल किया जाएगा. बिहार के सभी हवाई अड्डों का क्षेत्रफल बढ़ाने की कोशिश हो रही है. गया एयरपोर्ट के 7.5 किलोमीटर लंबे रनवे को 12 किलोमीटर तक बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिससे बड़े विमान की आवाजाही संभव हो सके.

"पहले हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू होगी. जब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो छोटे विमानों के जरिए भी विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से बोधगया में पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. वहां दो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण चल रहा है, जिसमें से एक का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है. वहीं, चंपारण में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल निर्माण में पर्यटन विभाग लगा है."- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- बोले मंत्री- फरक्का डिजाइन पर केंद्र ले फैसला, इसी कारण बिहार में आती है बाढ़

पटना: बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के दूर दराज इलाकों में पर्यटकों को घूमने में हो रही परेशानी को देखते हुए पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने पहल की है. विभाग पटना से वाल्मीकि नगर और चंपारण समेत कई जगहों पर हेलीकॉप्टर और छोटे हवाई जहाज से टूरिस्ट को लाने व ले जाने की व्यवस्था में लगा है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) ने यह खास जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- मैट्रिक पास छात्रों के लिए शिक्षा मंत्री ने लांच किया पोर्टल, छात्रवृत्ति लेना होगा आसान

मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा, 'बिहार आने वाले पर्यटक राजधानी पटना से आसानी से और कम समय में वाल्मीकि नगर, बोधगया, रक्सौल और चंपारण पहुंच सकें, इसके लिए विभाग प्रयास कर रहा है. फिलहाल इन तमाम जगहों तक पटना से पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें समय लगता है. इस वजह से हम यह कोशिश कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के जरिए पर्यटकों की यात्रा आसान हो. इससे बिहार में पर्यटन को आकर्षक रूप दिया जा सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है.'

देखें वीडियो

मंत्री ने कहा, 'वाल्मीकि नगर में हेलीपैड पहले से है. पटना एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट के साथ-साथ रक्सौल में भी पहले से निर्मित हेलीपैड का इस्तेमाल किया जाएगा. बिहार के सभी हवाई अड्डों का क्षेत्रफल बढ़ाने की कोशिश हो रही है. गया एयरपोर्ट के 7.5 किलोमीटर लंबे रनवे को 12 किलोमीटर तक बढ़ाने की कोशिश हो रही है, जिससे बड़े विमान की आवाजाही संभव हो सके.

"पहले हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू होगी. जब पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो छोटे विमानों के जरिए भी विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से बोधगया में पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. वहां दो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण चल रहा है, जिसमें से एक का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है. वहीं, चंपारण में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल निर्माण में पर्यटन विभाग लगा है."- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- बोले मंत्री- फरक्का डिजाइन पर केंद्र ले फैसला, इसी कारण बिहार में आती है बाढ़

Last Updated : Aug 27, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.