पटनाः बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. रविवार को एक बार फिर तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई. रविवार को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्व से ही चेतावनी जारी कर दी थी. साथ यह भी बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ-साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में मौसम हुआ सुहाना, कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
झमाझम बारिश से मौसम सुहावनाः रविवार को दिन के समय हवा के झोंकों के साथ पटना के लोदीपुर इलाके में ओलावृष्टि हुई. झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने के आसार नहीं है.
2 मई तक बना रहेगा ऐसा ही मौसमः प्रदेश में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके कारण प्रदेश के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश वज्रपात के साथ होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में बना हुआ है और हवा के झोंके के साथ इसकी गति लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है. रविवार को पटना में बारिश के दौरान हवा का झोंका भी देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार 2 मई तक बारिश होने की संभावना है.