पटना: आज मंगलवार को प्रदेश में मौसम ने करवट बदला (Rain In Bihar) है. सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी पटना में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि बारिश होगी. इसी बीच लगभग 11:30 बजे अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से लोगों को गर्मी की तपिश से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज आंधी बारिश का येलो अलर्ट भी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना समेत बिहार के कई जिलों में हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान पहले से ही था. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. ओलावृष्टि के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित पक्के मकान के नीचे शरण लेने की सलाह दी है.
26 मई तक बारिश का सिस्टम रहने का अनुमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास स्थित है. जिसके प्रभाव से 23 मई से 26 मई तक प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय रहेगा. कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज किए जाने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 10 मिलीमीटर से 50 मिलीमीटर की वर्षा होने की उम्मीद है. वहीं अनेक स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है.
गर्मी की तपिश से लोग से परेशान: गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से प्रदेश में गर्मी का सितम दिख रहा था. राजधानी पटना में तापमान 40 डिग्री के पार होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में जिस प्रकार मौसम ने करवट ली है, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस तरह की बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.