पटनाः बिहार में बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार बन रहे थे और इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया था. बीते 4 दिनों से राजधानी में आसमान में बादल छाए हुए थे और लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार था. यही वजह है कि आज बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से भी काफी राहत दी है.
ये भी पढे़ंः Bihar Weather Update : बिहार के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पूरे प्रदेश में छाए रहेंगे बादल
पटना में झमाझम बारिश से लोगों के खिले चेहरे : कई जिलों में पटना के अलावा सिवान, वैशाली, रोहतास जैसे जिलों में भी सुबह से बारिश हो रही है और मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि समय से पहले मॉनसून के आने के बावजूद प्रदेश में लगभग 70 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. पटना रोहतास सारण ऐसे जिले हैं जहां 90 फ़ीसदी से कम बारिश हुई है.
अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? : पटना समेत दक्षिण पश्चिम बिहार के अधिकांश हिस्सों में सुबह से रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है और दिन के समय जिस प्रकार से झमाझम बारिश हुई है उससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश को लेकर के अच्छा माहौल बना हुआ है और मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. ऐसे में किसानों को धान का बिचड़ा डालने की उम्मीद बढ़ी है.
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान भोजपुर का: वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो आसमान में बादल छाए होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.