ETV Bharat / state

बिहार के अधिकांश जिलों में अगले 48 घंटे तक हो सकती है बारिश - Weather Update bihar

मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी भाग में भारी बारिश और दक्षिण के इलाके में मध्यम बारिश की आशंका जताई है. विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण बिहार में अभी भी मानसून सक्रिय बना हुआ है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:07 AM IST

पटना: चुनावी उमस के बीच बिहार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि प्रदेश में अभी नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से आ रही है. जिस वजह से बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे तक पटना समेत विभिन्न इलाके में भारी बारिश के अनुमान हैं.

'बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय'
शैलेंद्र पटेल ने बताया बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के कारण बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिनमे सबसे अधिक बारिश किशनगंज में लगभग 59 मिमी दर्ज की गई है.

बिहार के उत्तरी भाग में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग की माने तो देश में मानसून का समय समाप्त हो चुका है. बावजूद बिहार में अभी भी मानसून सक्रिय है. विभाग की माने तो बिहार के दक्षिण भागों में मध्यम बारिश और उत्तरी इलाके में जोरदार बारिश हो सकती है. राज्य में आगामी 48 घंटे तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी. प्रदेश के अधिकांश जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि कई इलाके में तेज हवा भी चलने के संकेत हैं.

पटना: चुनावी उमस के बीच बिहार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि प्रदेश में अभी नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से आ रही है. जिस वजह से बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे तक पटना समेत विभिन्न इलाके में भारी बारिश के अनुमान हैं.

'बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय'
शैलेंद्र पटेल ने बताया बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के कारण बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिनमे सबसे अधिक बारिश किशनगंज में लगभग 59 मिमी दर्ज की गई है.

बिहार के उत्तरी भाग में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग की माने तो देश में मानसून का समय समाप्त हो चुका है. बावजूद बिहार में अभी भी मानसून सक्रिय है. विभाग की माने तो बिहार के दक्षिण भागों में मध्यम बारिश और उत्तरी इलाके में जोरदार बारिश हो सकती है. राज्य में आगामी 48 घंटे तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी. प्रदेश के अधिकांश जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि कई इलाके में तेज हवा भी चलने के संकेत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.