ETV Bharat / state

रहें सावधान : बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना - etv bharat news

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत (Bihar Weather Update) हो रहा है. मौसम विभाग बिहार में तेज बारिश की चेतावनी दी है. अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश का सिस्टम एक्टिव रहेगा. इस दौरान गरज और आकाशीय बिजली का भी प्रभाव दिखाई पड़ सकता है.

heavy rain alert in bihar
heavy rain alert in bihar
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 11:45 AM IST

पटनाः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार में अगले दो दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर काफी तेज बारिश होने का अलर्ट (Heavy Rain Alert In Bihar) भी जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

मूसलाधार बारिश की संभावनाः भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है.

कई जिलों के लिए अलर्ट जारीः लगातार हुई इस बारिश के लिए पंजाब से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर चलने वाली एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं, अगले दो दिन तक सूबे में बिजली की गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में ठनके के साथ भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.

कई दिनों से राज्य में मानसून सक्रियः वहीं गुरुवार को भी पूरे राज्य में भी मानसून सक्रिय रहा. जिससे सभी जिलों में बारिश हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा गुरुवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 172.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, हालांकि दिन के दौरान बारिश थोड़ी कम हो गई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक जिन स्थानों पर महत्वपूर्ण मात्रा में बारिश हुई, उनमें बेगूसराय में साहेबपुर कमाल (141.2 मिमी), मुंगेर में धरहरा (140.8 मिमी) और पटना (131.87 मिमी) थे. हालांकि, दिन के दौरान बारिश की गतिविधि कम हो गई और पटना में शाम 5.30 बजे तक केवल 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट: आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले भी बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Bihar) जारी किया था. साथ ही लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई हैं. आपदा विभाग के मुताबिक, तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है. इसकी चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े रहते हैं. साथ ही, पानी के करीब होते हैं या बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं.

बिजली गिरने पर क्या करेंः सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

पटनाः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार में अगले दो दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर काफी तेज बारिश होने का अलर्ट (Heavy Rain Alert In Bihar) भी जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

मूसलाधार बारिश की संभावनाः भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है.

कई जिलों के लिए अलर्ट जारीः लगातार हुई इस बारिश के लिए पंजाब से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर चलने वाली एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वहीं, अगले दो दिन तक सूबे में बिजली की गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. खासतौर पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में ठनके के साथ भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.

कई दिनों से राज्य में मानसून सक्रियः वहीं गुरुवार को भी पूरे राज्य में भी मानसून सक्रिय रहा. जिससे सभी जिलों में बारिश हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा गुरुवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 172.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, हालांकि दिन के दौरान बारिश थोड़ी कम हो गई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक जिन स्थानों पर महत्वपूर्ण मात्रा में बारिश हुई, उनमें बेगूसराय में साहेबपुर कमाल (141.2 मिमी), मुंगेर में धरहरा (140.8 मिमी) और पटना (131.87 मिमी) थे. हालांकि, दिन के दौरान बारिश की गतिविधि कम हो गई और पटना में शाम 5.30 बजे तक केवल 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट: आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले भी बिहार के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Bihar) जारी किया था. साथ ही लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई हैं. आपदा विभाग के मुताबिक, तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है. इसकी चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े रहते हैं. साथ ही, पानी के करीब होते हैं या बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं.

बिजली गिरने पर क्या करेंः सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

Last Updated : Jul 1, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.