पटनाः राजधानी के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. जिससे आसपास रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया. मामला एएन कॉलेज के पास स्थित पानी टंकी के बगल वाले ग्राउंड का है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए.
जलापूर्ति विभाग की सामग्रियां जलकर राख
ग्राउंड में जल आपूर्ति विभाग की कई सामग्रियां भी रखी हुई थी. शुक्रवार की सुबह वहां अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे वहां रखी जलापूर्ति विभाग की सामग्रियां जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने पानी के पाइप और बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
आग पर काबू पाने की कोशिश
लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. हालांकि आग कैसे लगी, अभी इसकी सूचना नहीं मिल पाई है. आग को देखकर ग्राउंड के आसपास स्थित घरों में इसके फैलने का डर है.