पटना: बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदला-बदला नजर आया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए होने की वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल रही थी. हालांकि आज से प्रदेश के मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रोहतास, गया और औरंगाबाद के लिए हिट डे रहेगा. इन जगहों पर लू चलने की भी संभावनाएं (Heat Wave Likely In Rohtas) है.
ये भी पढ़ें-एक क्लिक में जानिए बिहार में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
-
#WEATHER #WARNING #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/kOEzeHw9nz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WEATHER #WARNING #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/kOEzeHw9nz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 1, 2022#WEATHER #WARNING #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/kOEzeHw9nz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 1, 2022
तीन जिलों में चलेगी लू: जिन जिलों में लू चलेगी, वहां का तापमान 40 से 42 डिग्री तक रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पूरे प्रदेश के तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आएगी और उसके बाद कल से फिर बढ़ना शुरू होगा. वहीं उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के लिए बारिश की संभावनाएं जताई है. कहा गया है कि हल्की-फुल्की बारिश 4 अप्रैल तक हो सकती है. कई जिलों में तापमान 40 के पार जाने की संभावना जताई है.
गर्मी में घर से निकलने के दौरान रखें सावधानी: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, लोग भी दोपहर के समय में घरों से कम निकल रहे हैं और इसी का नतीजा है कि राजधानी पटना की सड़कों पर कम वाहन देखने को मिल रहे हैं. जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, वह अपने चेहरे को ढक कर ही निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा
ये भी पढ़ें-ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में स्मॉग, पारा 40 डिग्री के पार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP