पटना: कोरोना का समय चल रहा है और अब ठंड का मौसम भी आ गया है. ऐसे में हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ठंड के मौसम में ज्यादातर हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ जाते हैं. इस वजह से डॉक्टर हार्ट के मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखें.
''ठंड के मौसम में मानव शरीर में आर्टरी सिकुड़ जाती है. इस वजह से हार्ट को ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में सुबह व्यायाम करने के लिए घर से बाहर ना निकले और जितना संभव हो सके घर के अंदर योगा और अन्य व्यायाम करें''-डॉक्टर रंजन ठाकुर, मैनेजिंग डायरेक्टर, हार्ट हॉस्पिटल
- ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर, शुगर और एंजाइटी की दवाइयां जिसे नियमित खाते रहनी है उसे बिल्कुल भी ना भूलें. अभी जैसे ठंड का मौसम आ रहा है ऐसे समय में ही लोग अधिक लापरवाही बरतते हैं. अभी के समय हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है और घर से बाहर निकले तो हाफ स्वेटर या अन्य गर्म कपड़े पहन कर हीं निकले.
- कोरोना का समय भी चल रहा है और कोरोना से हार्ट पर काफी दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सीने में दर्द या असहज होने की शिकायत महसूस होती है तो वह तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें.
- घर से बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई लोग ठंड के मौसम में सर्जरी कराने से परहेज रखते हैं, ऐसे में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है.
दिल के मरीज हो जाएं सावधान
अगर किसी को हार्ट सर्जरी करानी है तो वह डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें, अगर डॉक्टर को लगता है कि सर्जरी आवश्यक है तो निश्चित रूप से सर्जरी करा लें. सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपडा पहने. सुबह शाम विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे लोग जो दवा ले रहे हैं उन्हें नियमित दवा लेते रहना चाहिए. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीएस उपाध्याय का कहना है कि सर्दी का मौसम दिल के मरीजों के लिए घातक होता है.
सर्दियों में बढ जाती हैं यह बीमारियां
- ठंड में बढ जाता है हार्ट अटैक का खतरा.
- सर्दी जुकाम की चपेट में आने का खतरा.
- ठंड में संक्रमण की संभावना अधिक.
- ठंड के मौसम में आर्टरी सिकुड़ने का खतरा.
सर्दियों में इन बातों का रखें ध्यान
- गंभीर बीमारी को न करें नजरअंदाज.
- सर्दी में हाफ स्वेटर या अन्य गर्म कपड़े पहन कर हीं निकले.
- संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ से बचें.
- नियमित मास्क का प्रयोग करें.
- तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं.
- हार्ट सर्जरी करानी है तो डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करें.
- सीने में दर्द या असहज होने पर चिकित्सीय परामर्श लें.