ETV Bharat / state

बड़ी खबरः शिक्षक बहाली मामले में शुक्रवार को होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई - ब्लाइंड फेडरेशन का मामला

शिक्षक बहाली को लेकर ब्लाइंड फेडरेशन के मामले की सुनवाई 28 मई को लिस्ट हुई है. ये मामला बिहार के करीब सवा लाख शिक्षकों के नियोजन से जुड़ा है. सुनवाई वर्चुअल होगी.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:15 PM IST

पटनाः तकरीबन सवा लाख शिक्षक नियोजन मामले ( Teacher Reinstatement Case ) की सुनवाई शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court) में होगी. बिहार सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने चीफ जस्टिस से ब्लाइंड केस की सुनवाई करने का अनुरोध किया था. ताकि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा सके.

दरअसल, नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन याचिका ( Petition ) पर ही पटना हाईकोर्ट ने पिछले साल बिहार में चल रहे छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया था. शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करने वाले लाखों शिक्षक लंबे समय से सरकार से यह मांग कर रहे थे कि वह पटना हाईकोर्ट में इस केस की मेंशनिंग कराएं. ताकि जल्द से जल्द सुनवाई हो.

सुनवाई के लिए भेजी गई नोटिस की प्रति
सुनवाई के लिए भेजी गई नोटिस की प्रति

एडवोकेट जनरल ने किया था सुनवाई का अनुरोध
एक दिन पहले ही ईटीवी भारत ने यह खबर दिखाई थी कि बिहार सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने चीफ जस्टिस से ब्लाइंड केस की सुनवाई करने का अनुरोध किया है. ताकि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा सके. आज पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में अब इस केस संख्या 4975/2020 को 28 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

शिक्षक अभ्यर्थियों की जगी उम्मीद
शिक्षक अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि पटना हाईकोर्ट में जब सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया जाएगा कि वह ब्लाइंड फेडरेशन की मांग मानने के लिए तैयार है, तब पटना हाईकोर्ट नियोजन की प्रक्रिया पर लगे स्टे ऑर्डर को हटा देगा. इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. बिहार में छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया के तहत करीब 1,21,000 प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर शिक्षक बनने का मौका मिल सकेगा.

पटनाः तकरीबन सवा लाख शिक्षक नियोजन मामले ( Teacher Reinstatement Case ) की सुनवाई शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court) में होगी. बिहार सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने चीफ जस्टिस से ब्लाइंड केस की सुनवाई करने का अनुरोध किया था. ताकि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा सके.

दरअसल, नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन याचिका ( Petition ) पर ही पटना हाईकोर्ट ने पिछले साल बिहार में चल रहे छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया था. शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करने वाले लाखों शिक्षक लंबे समय से सरकार से यह मांग कर रहे थे कि वह पटना हाईकोर्ट में इस केस की मेंशनिंग कराएं. ताकि जल्द से जल्द सुनवाई हो.

सुनवाई के लिए भेजी गई नोटिस की प्रति
सुनवाई के लिए भेजी गई नोटिस की प्रति

एडवोकेट जनरल ने किया था सुनवाई का अनुरोध
एक दिन पहले ही ईटीवी भारत ने यह खबर दिखाई थी कि बिहार सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने चीफ जस्टिस से ब्लाइंड केस की सुनवाई करने का अनुरोध किया है. ताकि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा सके. आज पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में अब इस केस संख्या 4975/2020 को 28 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

शिक्षक अभ्यर्थियों की जगी उम्मीद
शिक्षक अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि पटना हाईकोर्ट में जब सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया जाएगा कि वह ब्लाइंड फेडरेशन की मांग मानने के लिए तैयार है, तब पटना हाईकोर्ट नियोजन की प्रक्रिया पर लगे स्टे ऑर्डर को हटा देगा. इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. बिहार में छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया के तहत करीब 1,21,000 प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर शिक्षक बनने का मौका मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.