ETV Bharat / state

कोविड मामले की सुनवाई 7 दिसंबर तक टली.. हाईकोर्ट ने कहा- 'अभी गया नहीं है कोरोना, नए वैरिएंट से सावधानी जरूरी'

पटना हाईकोर्ट में कोरोना महामारी पर सुनवाई (Hearing On Corona Epidemic In Patna High Court) 7 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि अभी कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है.

कोविड मामले की सुनवाई 7 दिसंबर तक टली.
कोविड मामले की सुनवाई 7 दिसंबर तक टली.
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 3:40 PM IST

पटना: कोरोना वैश्विक महामारी के मामले में चल रही सुनवाई को पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने मंगलवार 7 दिसंबर तक के लिए टाल दी (Covid Case Hearing Adjourned Till 7th December) है. शिवानी कौशिक व अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ (Chief Justice Sanjay Karol Bench) में ये सुनवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट पर पटना हाईकोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा- क्या है तैयारी

दरअसल, इस मामले में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के अनुरोध पर सुनवाई मंगलवार 7 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हम भयभीत नहीं, पर सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

इस बीच खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना को लेकर राज्यभर में कराई गई सुविधाओं के संबंध में ब्योरा देने को कहा था. कोर्ट ने विशेष तौर पर साउथ अफ्रीका में फैले कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर एडवोकेट जनरल को राज्य में ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण के संबंध में राज्य सरकार को सूचित करने को कहा था.

कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने यह कहा कि लोग करोना सम्बन्धी दिशा निर्देश का पालन सख्त ढंग से नहीं कर रहे हैं. अभी भी अधिकतर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को भी बिहार में आक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में जानकारी देने को कहा था.

पटना AIIMS के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने उसके पूर्व भी राज्य भर में उपलब्ध मेडिकल स्टाफ, दवाइयां, ऑक्सीजन व एम्बुलेंस आदि के संबंध में ब्यौरा तलब किया था. इस मामले पर मंगलवार 7 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें- शराब बेचने की शिकायत सुनते ही CM ने DGP को किया तलब, बोले- 'बिना देरी के तुरंत कार्रवाई कीजिए'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना वैश्विक महामारी के मामले में चल रही सुनवाई को पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने मंगलवार 7 दिसंबर तक के लिए टाल दी (Covid Case Hearing Adjourned Till 7th December) है. शिवानी कौशिक व अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ (Chief Justice Sanjay Karol Bench) में ये सुनवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट पर पटना हाईकोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा- क्या है तैयारी

दरअसल, इस मामले में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के अनुरोध पर सुनवाई मंगलवार 7 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हम भयभीत नहीं, पर सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

इस बीच खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना को लेकर राज्यभर में कराई गई सुविधाओं के संबंध में ब्योरा देने को कहा था. कोर्ट ने विशेष तौर पर साउथ अफ्रीका में फैले कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर एडवोकेट जनरल को राज्य में ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण के संबंध में राज्य सरकार को सूचित करने को कहा था.

कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने यह कहा कि लोग करोना सम्बन्धी दिशा निर्देश का पालन सख्त ढंग से नहीं कर रहे हैं. अभी भी अधिकतर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को भी बिहार में आक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में जानकारी देने को कहा था.

पटना AIIMS के अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने उसके पूर्व भी राज्य भर में उपलब्ध मेडिकल स्टाफ, दवाइयां, ऑक्सीजन व एम्बुलेंस आदि के संबंध में ब्यौरा तलब किया था. इस मामले पर मंगलवार 7 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें- शराब बेचने की शिकायत सुनते ही CM ने DGP को किया तलब, बोले- 'बिना देरी के तुरंत कार्रवाई कीजिए'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.