पटना: बिहार सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक बार फिर फटकार मिली है. तकनीकी सहायक की नियुक्ति पर हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार पर दो हजार का जुर्माना लगाया है. मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी.
बता दें कि हाईकोर्ट में तकनीकी सहायक की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि बहाली पर यथास्थिति बनी रहे. बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने से कोर्ट नाराज है.
अब इस मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट में 1 जुलाई को होगी.