पटना : बिहार में 13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में पटना में बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. इससे पहले 25 जुलाई को इस मामले में सुनवाई हुई थी. उस समय अलगी सुनवाई की तारीख 28 जुलाई तय की गई थी. बीजेपी के नेता विजय सिंह जहानाबाद के रहने वाले थे. मौत के मामले की जांच कोर्ट से गठित SIT या CBI से कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.
ये भी पढ़ें : Patna Lathi Charge: BJP नेता विजय कुमार सिंह की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार होगी सुनवाई
सीबीआई से जांच कराने की मांग : पटना के भूपेश नारायण ने पुलिस लाठी चार्ज की जांच कराने के लिए याचिका दायर की थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज का अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने की मांग की गई है. साथ सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई थी. इसी मामले पर आज सुनवाई होनी है. विजय सिंह की मौत के बाद बीजेपी ने जमकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.
क्या है पूरा मामला : बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी ने सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकालने की योजना बनाई थी. इस दौरान 13 जुलाई को गांधी मौदान से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जत्था विधानसभा के लिए निकला और डाक बंकला चौराहे पर पुलिस ने इस मार्च को रोक दिया और वहीं लाठी चार्ज भी हुई थी.
क्या है बीजेपी का आरोप : बीजेपी का आरोप है कि जहानाबाद के उनके कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान हुई है. जबकि पुलिस लाठीचार्ज की मौत से इंकार कर रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कॉर्डियक अरेस्ट से मौत की बात सामने आई है.