पटना: पूरे राज्य सहित पटना में कोरोना महामारी के मद्देनजर पटना हाई कोर्ट में मामलो की सुनवाई अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगी. हाई कोर्ट की कार्रवाई के मामले पर चीफ जस्टिस संजय करोल की फुल बेंच ने सभी पक्षों को सुना. कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को फिजिकल कोर्ट की व्यवस्था के संबंध में दो सप्ताह में सुझाव देने को कहा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.
दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के वजह से 5 सितम्बर को पटना हाई कोर्ट परिसर में होने वाले अधिवक्ताओ के लिए बने शताब्दी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. केंद्र सरकार के कोई भी मंत्री एक सप्ताह तक किसी भी समारोह में भाग नही लेंगे. इस वजह से उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया है.
दो हजार वकीलों के लिए व्यवस्था
वहीं, शताब्दी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम नए तारीख की घोषणा आगे की जाएगी. शताब्दी भवन को लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला इमारत बनाई गई है. इसमें दो हजार वकीलों के लिए व्यवस्था किया गया है, जिसमें आधुनिक सबिधाएं उपलब्ध होंगी. महिला अधिवक्ताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था होगी.