ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट ने उत्पाद कोर्ट पर किये जा रहे काम का मांगा ब्यौरा, सरकार को दिया 3 सप्ताह का समय - पटना हाईकोर्ट ने उत्पाद कोर्ट पर किये जा रहे काम का मांगा ब्यौरा

पटना हाईकोर्ट ने उत्पाद कोर्ट (Patna High Court on Excise Court ) पर किये जा रहे काम का नीतीश सरकार से ब्यौरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी.

Patna High Court to hear the Excise Court case
Patna High Court to hear the Excise Court case
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:21 PM IST

पटना: राज्य के उत्पाद कोर्ट के बुनियादी सुविधाओं के विकास के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस राजन गुप्ता (Justice Rajan Gupta) की खंडपीठ ने इस मामले पर की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा राज्य सरकार को अगली सुनवाई में देने का निर्देश दिया है. पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने राज्य सरकार को उत्पाद कोर्ट के लिए बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा था कि इस मामले में विलम्ब क्यों हो रहा है.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला: मोतिहारी के 15 में से 8 मरीज IGIMS जाने को तैयार नहीं, ऐसे में कैसे होगा इलाज?

उत्पाद कोर्ट के लिए अलग भवन की व्यवस्था पर कोर्ट ने पूछा सवाल: कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा था कि सीबीआई, श्रम न्यायलयों व अन्य कोर्ट के लिए अलग अलग भवन की व्यवस्था है तो उत्पाद कोर्ट के लिए अलग भवन की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है. महाधिकवक्ता ललिता किशोर ने राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया था कि सभी 74 उत्पाद कोर्ट के लिए जजों की बहाली हो चुकी है. साथ ही 666 सहायक कर्मचारियों की बहाली के लिए स्वीकृति दे दी गई है.

पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर सुनवाई, CS का हलफनामा असंतोषजनक, स्वास्थ्य विभाग को ये निर्देश

सरकार को तीन सप्ताह का समय: उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार इन उत्पाद कोर्ट के सही ढंग से संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए कोर्ट से और समय की मांग की है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राज्य के उत्पाद कोर्ट के बुनियादी सुविधाओं के विकास के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस राजन गुप्ता (Justice Rajan Gupta) की खंडपीठ ने इस मामले पर की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा राज्य सरकार को अगली सुनवाई में देने का निर्देश दिया है. पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने राज्य सरकार को उत्पाद कोर्ट के लिए बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा था कि इस मामले में विलम्ब क्यों हो रहा है.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला: मोतिहारी के 15 में से 8 मरीज IGIMS जाने को तैयार नहीं, ऐसे में कैसे होगा इलाज?

उत्पाद कोर्ट के लिए अलग भवन की व्यवस्था पर कोर्ट ने पूछा सवाल: कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा था कि सीबीआई, श्रम न्यायलयों व अन्य कोर्ट के लिए अलग अलग भवन की व्यवस्था है तो उत्पाद कोर्ट के लिए अलग भवन की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है. महाधिकवक्ता ललिता किशोर ने राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया था कि सभी 74 उत्पाद कोर्ट के लिए जजों की बहाली हो चुकी है. साथ ही 666 सहायक कर्मचारियों की बहाली के लिए स्वीकृति दे दी गई है.

पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर सुनवाई, CS का हलफनामा असंतोषजनक, स्वास्थ्य विभाग को ये निर्देश

सरकार को तीन सप्ताह का समय: उन्होंने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार इन उत्पाद कोर्ट के सही ढंग से संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए कोर्ट से और समय की मांग की है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.