ETV Bharat / state

'जागरुकता, सतर्कता और जरूरत पड़ने पर जांच ही है कोरोना का इलाज' - कोरोना वायरस उपचार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहारवासियों से अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:33 PM IST

पटना: देश में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में कोरोना के हालातों और सरकारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं.

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आइसोलेसन वार्ड तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को चौकस रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यवस्था देने को तैयार है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

इनका करें पालन

मौके पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि जागरुकता, सतर्कता और जरूरत पड़ने पर जांच के बाद उपचार से ही कोरोना से बचा जा सकता है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के विभागीय अधिकारी और अस्पताल प्रसाशन के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया के जरिए बिहार की जनता से अपील किया कि कोरोना से डरने की बात नहीं है. सतर्कता और सावधानी ही इसका बचाव है. साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर फैले अफवाहों पर भी ध्यान न देने की अपील की.

पटना: देश में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में कोरोना के हालातों और सरकारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं.

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आइसोलेसन वार्ड तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को चौकस रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यवस्था देने को तैयार है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

इनका करें पालन

मौके पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि जागरुकता, सतर्कता और जरूरत पड़ने पर जांच के बाद उपचार से ही कोरोना से बचा जा सकता है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के विभागीय अधिकारी और अस्पताल प्रसाशन के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया के जरिए बिहार की जनता से अपील किया कि कोरोना से डरने की बात नहीं है. सतर्कता और सावधानी ही इसका बचाव है. साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर फैले अफवाहों पर भी ध्यान न देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.