ETV Bharat / state

बिहार में जल्द बनेंगे और 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मंगल पांडेय - ETV Bharat Bihar News

बिहार में जल्द ही दो सौ और नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि इसके निर्माण होने से लोगों को सुविधा होगी. पढ़ें पूरी खबर..

health minister mangal pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:18 AM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि राज्य में शीघ्र ही 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health And Wellness Center) के नए भवन का निर्माण होगा. वहीं 496 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नया भवन निर्माणाधीन है. अब तक प्रदेश में दो हजार 328 सेंटर क्रियाशील हैं. जब इन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो बिहार में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 3024 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से ग्रामीण इलाकों की आबादी को पहले के मुकाबले उपचार में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. राज्य में अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस में विकसित करने की भी प्रक्रिया की जा रही है. राज्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तीन श्रेणियों में संचालित की जाती है.

इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र 1181, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1049 और 98 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. यहां गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, डायबटिज और कैंसर की समय-समय पर स्क्रीनिंग मुहैया करवायी जा रही है. यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त कार्य योजना है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता लाने में नई उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से जो नए सेंटरों का निर्माण होगा. जिसके लिए राशि की स्वीकृति मिल गयी है. राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग इनकी मॉनिटरिंग कर रहा है. ग्रामीण इलाकों में संचालित इन सेंटरों पर जो सेवाएं दी जा रही है, उनमें मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ रिप्रोडक्टिव मैटरनल न्योनटल चाइल्ड हेल्थ एंड एडोल्सेंट (आरएमएनसीएच) के अलावे गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग शामिल हैं. सेंटर पर ई-संजीवनी द्वारा टेलीमेडिसन की सुविधा भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:परिवार नियोजन को लेकर सफल कपल अभियान का शुभारंभ, मंगल पांडे ने किया रथ को रवाना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि राज्य में शीघ्र ही 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health And Wellness Center) के नए भवन का निर्माण होगा. वहीं 496 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नया भवन निर्माणाधीन है. अब तक प्रदेश में दो हजार 328 सेंटर क्रियाशील हैं. जब इन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो बिहार में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 3024 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से ग्रामीण इलाकों की आबादी को पहले के मुकाबले उपचार में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. राज्य में अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस में विकसित करने की भी प्रक्रिया की जा रही है. राज्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तीन श्रेणियों में संचालित की जाती है.

इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र 1181, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1049 और 98 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. यहां गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, डायबटिज और कैंसर की समय-समय पर स्क्रीनिंग मुहैया करवायी जा रही है. यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त कार्य योजना है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता लाने में नई उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से जो नए सेंटरों का निर्माण होगा. जिसके लिए राशि की स्वीकृति मिल गयी है. राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग इनकी मॉनिटरिंग कर रहा है. ग्रामीण इलाकों में संचालित इन सेंटरों पर जो सेवाएं दी जा रही है, उनमें मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ रिप्रोडक्टिव मैटरनल न्योनटल चाइल्ड हेल्थ एंड एडोल्सेंट (आरएमएनसीएच) के अलावे गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग शामिल हैं. सेंटर पर ई-संजीवनी द्वारा टेलीमेडिसन की सुविधा भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:परिवार नियोजन को लेकर सफल कपल अभियान का शुभारंभ, मंगल पांडे ने किया रथ को रवाना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.