पटना: आईजीआईएमएस (IGIMS Patna ) के यूरोलॉजी विभाग (Urology Department), गैस्ट्रो सर्जरी (Gastro Surgery) विभाग और गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग का जीर्णोद्धार किया गया है. इस विभाग के जीर्णोद्धार के बाद आज इसका विधिवत शुभारंभ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने किया. इस मौके पर आईजीआईएमएस के निदेशक एन आर विश्वास, अधीक्षक मनीष मंडल सहित कई विभाग के डॉक्टर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- IGIMS पटना में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1 मिनट में पैदा करेगा 233 लीटर ऑक्सीजन
स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग में आए कई नए उपकरणों का निरीक्षण किया. और विभाग में मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. मंगल पांडे ने कहा 'चिकित्सा विज्ञान बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम चाहते है कि आईजीआईएमएस में भी जो नए टेक्नोलॉजी है उसका उपयोग कर मरीजों का इलाज किया जाय. इसको लेकर हम लगातार कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि बहुत जल्द ये संस्थान और कई नए सुविधा के लिए जाना जाएगा.
'हम लगातार आईजीआईएमएस के विस्तार को लेकर कार्य कर रहे हैं. जिस तरह से आईजीआईएमएस का विस्तार हुआ है कहीं ना कहीं हम यह कर सकते हैं कि आईजीआईएमएस की प्रगति ही हमारी पहचान है. जब भी आईजीआईएमएस प्रबंधन ने सरकार से मदद मांगी है हमने आगे बढ़कर मदद किया है. और आज इन विभागों का जीर्णोद्धार का भी कार्य सम्पन्न हुआ है. कई विशेष सुविधा भी यहां उपलब्ध कराई गई है.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
'विभाग में कोई ऐसी सर्जरी नहीं है जो हम नहीं कर रहे हैं. सारी सर्जरी की जा रही है. नए उपकरणों के आने से मरीजों को इसका फायदा मिल रहा है. विभाग को अन्य ऑपरेशन करने में मदद मिल रही है.'- मनीष मंडल, अधीक्षक,आईजीआईएमएस पटना
कार्यक्रम में दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गैस्ट्रो सर्जरी लेप्रोस्कोपिक विभाग के उपकरणों का भी निरीक्षण किया.