पटनाः सरकार के आला अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नदियों के जलस्तर को लेकर किये गए कामों की जानकारी दी. सूचना और जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार और अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचंद्र ने अपने-अपने विभागों का आंकड़ा जारी किया.
बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है. सरकार लगातार समीक्षा कर सभी समुचित कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन लगाने की कार्रवाई कर रहा है. इन अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीनों के लगने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में और तेजी आयेगी.
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग निरंतर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी काम कर रहा है. रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है और आज बिहार का रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है.
24 घंटे में 2,267 लोग स्वस्थ 1324 नए मामले
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,267 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,19,572 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,324 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 16,070 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 90,024 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 31,87,181 है.
मास्क नहीं पहनने वाले 1,42,852 लोगों पर फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 01 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 242 वाहन जब्त किये गये हैं और 08 लाख 50 हजार 500 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस दौरान 03 कांड दर्ज किये गये हैं और 03 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.
इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 78 कांड दर्ज किये गए हैं और 113 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 19,327 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 06 करोड़ 22 लाख 37 हजार 620 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना
पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 2,190 व्यक्तियों से 01 लाख 9 हजार 500 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,42,852 व्यक्तियों से 71 लाख 32 हजार 800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.
गंगा का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर
सचिव जल संसाधन संजीव हंस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गंडक नदी में आज 12 बजे दिन में 83,900 क्यूसेक जलाव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति स्थिर है. गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट, हाथीदह और कहलगांव में आज सुबह 6 बजे खतरे के निशान से क्रमशः 0.13 मीटर,027 मीटर एवं 0.13 मीटर ऊपर है. कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 4.86 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 3385 मीटर से 1.01 मीटर ऊपर है.
सोन नदी में 12 बजे दिन में 66,015 क्यूसेक जलश्राव
सोन नदी में आज 12 बजे दिन में 66,015 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है. बागमती नदी का जलस्तर कटौझा, बेनीबाद एवं हायाघाट, टेंग, सोनाखान, डूब्बाधार एवं कनसार/चंदौली गेज स्थलों पर जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम के पास और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से क्रमशः 0.65 मीटर और 0.80 मीटर नीचे है.
महानंदा नदी खतरे के निशान से नीचे
महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर और ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से 1.88 मी0 एवं 1.61 मी0 नीचे है. अधवारा नदी का जलस्तर सोनवर्षा, सुंदरपुर और पुपरी गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खगड़िया में 0.81 मीटर ऊपर है और सिकन्दरपुर समस्तीपुर रेलपुल एवं रोसरा रेलपुल में खतरे के निशान से नीचे है. घाघरा नदी का जलस्तर दरौली एवं गंगपुर सिसवन में क्रमशः खतरे के निशान से 0.18 मीटर एवं 0.25 मीटर नीचे है.
बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे गए 848.65 करोड़ रुपये
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.
समस्तीपुर में 04 और खगड़िया में 1 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 6 राहत शिविरों में लगभग 4,759 लोग आवासित हैं. प्रभावित इलाकों में 45 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 39,863 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रतिनियुक्त हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है.
बाढ़ प्रभावितों को दिए गए 6,000 रुपये
रामचंद्र ने बताया कि अब बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक बाढ़ प्रभावित 14,14,425 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 848.65 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. सभी लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.