पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान राजधानी पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में फर्स्ट टाइम वोटर्स में वोट देने को लेकर काफी उत्साह दिखा.
मतदान के बाद वोटरों ने ली सेल्फी
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के पटना विमेंस कॉलेज में स्थित आदर्श मतदान केंद्र में वोट देने पहुंचे युवा वोटर्स के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. वोट देने के बाद वोटर्स मतदान केंद्र के बाहर बने वोटर सेल्फी जोन के सामने खड़े होकर खूब सेल्फी खींचते नजर आएं.
आदर्श मतदान केंद्रों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स और वरिष्ठ वोटर्स को चुनाव आयोग के प्रतिनिधि की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है. सर्टिफिकेट लेकर लोग सेल्फी खिंचाते नजर आए.
'सरकार युवाओं को सपोर्ट करे'
पहली बार मतदान देकर निकले युवक सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट किया है और विकास अभी हो रहा है मगर वह चाहते हैं कि और तेज गति से प्रदेश में विकास हो. वह चाहते हैं कि सरकार युवाओं को सपोर्ट करे और जो युवा एंटरप्रेन्योरशिप करना चाहते हैं उन्हें बेहतर मौके मिले.
'मतदान के बाद महसूस हुई खुशी'
वहीं, युवती रश्मि झा ने कहा कि पहली बार मतदान को लेकर उनके अंदर काफी उत्सुकता थी. मतदान के बाद उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. रश्मि ने बताया कि भारत में प्रत्येक शख्स पुरुष हो या महिला अमीर हो या गरीब सभी के एक वोट का एक ही वैल्यू है और यह भारत के संविधान की खूबसूरती है.
'महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर हो सरकार'
रश्मि झा ने कहा कि वह चाहती हैं कि वह जिसे वोट दे रही हैं वह बिहार को एक ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करे. प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट का कार्य हो. रश्मि ने कहा कि इसके अलावा वह यह भी चाहती हैं कि प्रदेश में जो सरकार बने वह महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर हो और सबका साथ सबका विकास करे.