पटना (मसौढ़ी): सरकार हर घर बिजली पहुंचाने पर जोर दे रही है, जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक वायर से बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन शहर के कई वार्डों में अभी भी बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. मसौढ़ी मुख्यालय के वार्ड नंबर 24 से दाउदपुर कि ओर बांस के सहारे मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति हो रही है. यहां कभी भी हादसा (Hanging Electric Wire Inviting Accident) हो सकता है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से धू-धूकर जला ताड़ का पेड़, इलाके में मचा अफरा-तफरी
बांस बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति: यह तस्वीर गांव की नहीं बल्कि मसौढ़ी मुख्य शहर के वार्ड नंबर 24 के दाउदपुर मोहल्ले की है. जहां पर लोग बांस बल्ले के सहारे अपने घरों तक बिजली के तार ले जाने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से सभी मोहल्लेवासी परेशान हैं. तेज हवा और आंधी पानी होने पर बांस बल्ली सड़क पर गिर जाने से एक बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती हैं. मोहल्ले में तकरीबन 50 से ऊपर घर हैं. सभी उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को कई बार आवेदन लिखकर पोल और तार लगाने की मांग की है. लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग इसकी सुध नहीं ले रही है.
एक महीने में पूरा होगा कार्य: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. बिजली विभाग की उदासीनता के कारण इस योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है, लोग अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. बिजली विभाग इस मामले में गंभीरता लेने की बात कही है और एक महीने के भीतर सभी कार्य निष्पादन करने की बात कही है.
'पूरे शहर में बिजली कवर्ड वायर किया जा रहा है, मसौढ़ी में 26 वार्ड है. पहले मेन रोड और मुख्य शहर मे कवर्ड वायरिंग हो रही है. एक दो महीने में वार्ड 24 में भी तार लगाया जाएगा और वहां पर पोल भी लगाए जाएंगे'- निखिलेश कुमार, एक्सक्यूटिव इंजीनियर
ये भी पढ़ें-पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP