पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. पार्टी इसको लेकर तैयारी भी कर रही है. हम (HAM) उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत भी कर रही है और पार्टी द्वारा दलित बहुल वोटर की सीट को चिन्हित भी किया जा रहा है. मुख्य रूप से दलितों को संगठन में बड़ी संख्या में जोड़ा भी जा रहा है, पार्टी के बड़े नेता भी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी मांझी की पार्टी, पहले होगी गठजोड़ की कोशिश
हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हो रहे उपचुनाव पर भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार दिया है और वहां भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. साथ ही हमारे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी उत्तर प्रदेश का दौरा किया है.
''दलित बहुल क्षेत्र को लेकर पार्टी में अभियान चला रखा है और बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग भी पार्टी से जुड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर हम इस बार उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर एनडीए में बातचीत भी चल रही है और अगर बातचीत सफल हो जाती है, तो एनडीए के साथ ही हम लोग उत्तर प्रदेश के मैदान में उतरेंगे. अगर एनडीए से बात नहीं बनती है तो फिर जदयू के साथ हम लोग मैदान में उतरेंगे.''- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में बिहार के नेता देंगे यूपी में दस्तक, करेंगे चुनावी शंखनाद
उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि एनडीए (NDA) में ही बात बन जाएगी और एनडीए के साथ ही हम लोग उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे. बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं, जिसका फायदा एनडीए गठबंधन को भी होगा और जिस तरह की हवा उत्तर प्रदेश में चल रही है, फिर से वहां एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनेगी.