पटना: कृषि कानून के विरोध में आगामी 30 जनवरी को महागठबंधन पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाएगा. ये मानव श्रृंखला 12 बजे से 1 बजे के बीच बनाया जाएगा. इसको लेकर हम प्रवक्ता विजय यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का ये मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लॉप होगा.
"बिहार के किसान कभी भी महागठबंधन के मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के देखा-देखी मानव श्रृंखला बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव कृषि कानून को लेकर जो भी नौटंकी कर लें लेकिन जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है और किसान भी कृषि कानून के मुद्दे पर उनके साथ नहीं है."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
'हमदर्द बनने का कर रहे ढोंग'
इसके साथ ही विजय यादव ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनके माता-पिता की सरकार थी तो बिहार के किसान के क्या हालात थे ये किसान बखूबी जानते हैं. आज तेजस्वी किसान की बात करतें है लेकिन उन्हें ये तक पता नहीं है कि किस मौसम में कौन सी फसल होती है. किस तरह किसान फसल उपजाते हैं. जिन्हें ये सब नहीं पता वो किसान के हमदर्द बनने का ढोंग कर रहे हैं.
महागठबंधन के नेता कर रहे हैं राजनीति
किसान आंदोलन को लेकर विजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को लेकर लागातर किसान नेताओं से बात कर रही है. उम्मीद है कि इसका हल जल्द निकलेगा. किसान भी अब जानने लगे हैं कि बिहार में महागठबंधन के नेता राजनीति कर रहे हैं. किसान इसके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.