पटना: लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी के आवास पर 11 बजे ये बैठक होनी है.
जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में होने वाली है बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मौजूदा राजनीतिक हालातों पर भी मंत्रणा होगी. साथ ही पार्टी संगठन को लेकर भी अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.
महागठबंधन में रहने को लेकर लिया जा सकता है फैसला
पार्टी के दो शीर्ष नेता वृषिण पटेल और दानिश रिजवान पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इस टूट से पार्टी मझधार में है. आज की बैठक में इन परिस्थितियों से उबरने और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन में रहने को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है.
मांझी ने मांगी थी कांग्रेस से भी अधिक सीटें
बता दें कि जीतन राम मांझी ने बीते दिनों कांग्रेस से अधिक सीटों की मांग की थी. ऐसा नहीं होने की स्थिति में 20 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का भी दावा किया था. मांझी ने कहा था कि बिहार में उनकी पार्टी कांग्रेस और रालोसपा से ज्यादा मजबूत है, इसलिए उन्हें कांग्रेस से ज्यादा सीटें चाहिए.