पटना: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से तैयारी करने में जुटा है. बिहार एनडीए (NDA) गठबंधन के दो दल जदयू और वीआईपी पार्टी ने पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वहीं अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी यूपी में चुनाव लड़ने का मन बना रही है. उत्तर प्रदेश चुनाव में राजनीति जमीन तलाशने आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष सुमन यूपी चले गए हैं. आज ही पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें- नीतीश UP में किसके बनेंगे हनुमान, बिहार में BJP की सहयोगी JDU ने योगी सरकार पर किया हमला
'यूपी चुनाव को लेकर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार आज यूपी दौरे पर हैं. जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के लिए बात करेंगे. हम प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी यूपी जाएंगे. जिस तरह से बंगाल चुनाव को लेकर सबसे पहले हमारी पार्टी ने अपने संगठन का गठन किया था. उसके बाद चुनाव की घोषणा की थी. उसी तरह यूपी में भी पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगी है. आने वाले दिनों में निश्चित ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा करेगी.' -विजय यादव, प्रवक्ता, हम
यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर हम प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जिस तरह से एनडीए गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ी थी. उसी तर्ज पर यूपी में भी गठबंधन की बात हो रही है. यदि गठबंधन नहीं बना तो 'हम' पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
बताते चलें कि यूपी चुनाव को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने पहले ही घोषणा कर दी है. यूपी में वीआईपी पार्टी 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तो वहीं जदयू के तरफ से भी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है. अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी यूपी चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है. देखने वाली बात होगी कि एनडीए में गठबंधन बनता है. या फिर बिहार के तीनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार BJP के बागी नेता UP चुनाव में सक्रिय, योगी आदित्यनाथ से नजदीकियों का मिल सकता है फायदा