ETV Bharat / state

'बिहार में लागू हो गुजरात मॉडल शराबबंदी, CM इसे ना बनाएं प्रतिष्ठा का सवाल' - etv bharat

बिहार में शराबबंदी कानून पर हम पार्टी (HAM Leader Statement on Bihar Liquor Prohibition Law) ने कहा कि ''हमारे नेता मांझी जी ने शराबबंदी कानून का शुरू से विरोध किया है. मुख्यमंत्री से बार-बार अपील करते हैं कि गुजरात मॉडल शराबबंदी लागू की जाए. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है.''

शराबबंदी कानून पर हम पार्टी
शराबबंदी कानून पर हम पार्टी
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:56 AM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है और बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी नालंदा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत (Suspicious Death of Many People in Nalanda) हो गई है. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सियासत जारी है. शराबबंदी कानून पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि शराबबंदी कानून से सिर्फ बिहार के गरीब लोगों को दिक्कत हो रही है. जो लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, वो गरीब है और मुख्यमंत्री इस बात को समझ नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

''हमारे नेता मांझी जी ने शराबबंदी कानून का शुरू से विरोध किया है. मुख्यमंत्री से बार-बार अपील करते हैं कि गुजरात मॉडल शराबबंदी लागू की जाय. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. लगातार जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं. एक बार फिर से हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि शराबबंदी कानून की समीक्षा हो, जो कानून है उसमें बदलाव किया जाए, जिससे गरीब जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.''- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

शराबबंदी कानून पर हम पार्टी का बयान

बता दें कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून सीएम नीतीश के गले की फांस बनती जा रही है. विपक्ष, भाजपा और सत्ता में शामिल दल अब खुलेआम इसका विरोध कर रहे हैं. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कृषि कानून वापस हो सकते हैं, तो शराबबंदी पर विचार क्यों नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर BJP ने उठाया सवाल तो भड़का JDU, 'क्या उनके लिए PM मोदी की तारीफ भी प्रासंगिक नहीं है'

पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार को इस पर समझना, सोचना और विचार करना चाहिए. जब पीएम मोदी कृषि कानून को वापस ले सकते हैं, तो आप इसपर विचार क्यों नहीं कर सकते. मांझी ने कहा कि शराबबंदी पर मैं इतनी बार बोल चूका हूं कि अब बोलना बेईमानी लगती है. नालंदा में शराब से लोगों की मौतें हुई हैं. इससे पहले भी मौत हो चुकी है. अगर इस मुद्दे पर वे कुछ बोलेंगे तो भाजपा और अन्य लोग दूसरे तरीके से समझ जाते हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है और बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी नालंदा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत (Suspicious Death of Many People in Nalanda) हो गई है. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सियासत जारी है. शराबबंदी कानून पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि शराबबंदी कानून से सिर्फ बिहार के गरीब लोगों को दिक्कत हो रही है. जो लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं, वो गरीब है और मुख्यमंत्री इस बात को समझ नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

''हमारे नेता मांझी जी ने शराबबंदी कानून का शुरू से विरोध किया है. मुख्यमंत्री से बार-बार अपील करते हैं कि गुजरात मॉडल शराबबंदी लागू की जाय. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. लगातार जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं. एक बार फिर से हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि शराबबंदी कानून की समीक्षा हो, जो कानून है उसमें बदलाव किया जाए, जिससे गरीब जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.''- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

शराबबंदी कानून पर हम पार्टी का बयान

बता दें कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून सीएम नीतीश के गले की फांस बनती जा रही है. विपक्ष, भाजपा और सत्ता में शामिल दल अब खुलेआम इसका विरोध कर रहे हैं. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कृषि कानून वापस हो सकते हैं, तो शराबबंदी पर विचार क्यों नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर BJP ने उठाया सवाल तो भड़का JDU, 'क्या उनके लिए PM मोदी की तारीफ भी प्रासंगिक नहीं है'

पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार को इस पर समझना, सोचना और विचार करना चाहिए. जब पीएम मोदी कृषि कानून को वापस ले सकते हैं, तो आप इसपर विचार क्यों नहीं कर सकते. मांझी ने कहा कि शराबबंदी पर मैं इतनी बार बोल चूका हूं कि अब बोलना बेईमानी लगती है. नालंदा में शराब से लोगों की मौतें हुई हैं. इससे पहले भी मौत हो चुकी है. अगर इस मुद्दे पर वे कुछ बोलेंगे तो भाजपा और अन्य लोग दूसरे तरीके से समझ जाते हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.