पटना: को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर रालोसपा और 'हम' पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. जीतन राम मांझी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, राजद भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
महागठबंधन में लंबे समय से को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग चल रही है. राजद इसको लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. राजद के इस रवैया से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने बगावती सुर अपना लिए हैं. जीतन राम मांझी ने राजद को 30 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद 'हम' अपना पत्ता खोलेगी.
ये भी पढ़ें: मांझी, कुशवाहा, सहनी के समर्थन में आयी कांग्रेस, बोले तारिक अनवर - RJD बनाए को-ऑर्डिनेशन कमेटी
'हम' लेगी कड़ा फैसला'
'हम' पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि राजद नेताओं के बड़बोलापन के चलते तनाव बढ़ा है. 31 मार्च तक अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हुआ, तो 'हम' कड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. राजद नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए.