ETV Bharat / state

HAM के अल्टीमेटम पर बोले RJD विधायक- महागठबंधन में अभिभावक हैं मांझी, शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला - शिवचन्द्र राम

हम की मांग पर राजद नेता शिवचन्द्र राम ने कहा कि राजद हमेशा से मांझी को आदर देती आई है, वो महागठबंधन में अभिभावक की भूमिका में हैं और आगे भी रहेंगे.

राजद नेता शिवचन्द्र राम
राजद नेता शिवचन्द्र राम
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:11 PM IST

पटना: महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग को लेकर हम और राजद में तनातनी चल रही है. एक बार फिर से हम ने राजद को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी को लेकर राजद विधायक ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला करेगा. महागठबंध में मांझी अभिभावक की भूमिका में हैं. पार्टी उनका सम्मान करती है.

बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे महागठबंध में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है. हम ने एक बार फिर से राजद को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

देखें रिपोर्ट

'महागठबंध में अभिभावक की भूमिका में हैं मांझी'
हम की मांग पर राजद नेता शिवचन्द्र राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही साफ कह दिया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही कॉर्डिनेशन कमेटी पर फैसला लेंगे. राजद हमेशा से मांझी को आदर देती आई है, वो महागठबंधन में अभिभावक की भूमिका में हैं और आगे भी रहेंगे.

मांझी जो भी फैसला लेंगे पार्टी के लिए सर्वमान्य
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने जीतन राम मांझी को निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. जीतनराम मांझी जो भी फैसला लेंगे, पार्टी के लिए सर्वमान्य होगा. उसके बाद पार्टी ने एक बार फिर से राजद को कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

पटना: महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग को लेकर हम और राजद में तनातनी चल रही है. एक बार फिर से हम ने राजद को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी को लेकर राजद विधायक ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला करेगा. महागठबंध में मांझी अभिभावक की भूमिका में हैं. पार्टी उनका सम्मान करती है.

बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे महागठबंध में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है. हम ने एक बार फिर से राजद को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

देखें रिपोर्ट

'महागठबंध में अभिभावक की भूमिका में हैं मांझी'
हम की मांग पर राजद नेता शिवचन्द्र राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही साफ कह दिया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही कॉर्डिनेशन कमेटी पर फैसला लेंगे. राजद हमेशा से मांझी को आदर देती आई है, वो महागठबंधन में अभिभावक की भूमिका में हैं और आगे भी रहेंगे.

मांझी जो भी फैसला लेंगे पार्टी के लिए सर्वमान्य
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने जीतन राम मांझी को निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. जीतनराम मांझी जो भी फैसला लेंगे, पार्टी के लिए सर्वमान्य होगा. उसके बाद पार्टी ने एक बार फिर से राजद को कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.